2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में समाजवादी पार्टी लग गयी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच इन दिनों दूरियां काफी कम दिखाई दे रही हैं। दोनों एक-दूसरे के बारे में खुलकर बातें कर रहे हैं और सार्वजनिक मंच पर भी दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद से चर्चा है कि शिवपाल सिंह यादव को एक बार फिर से सपा में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है। इन चर्चाओं के बीच सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जिला कारागार पहुँच कर कुछ लोगों से मुलाकात की है जिसके बार नयी चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं।
जिला कारागार पहुंचे शिवपाल यादव :
सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव अचानक इटावा जिला जेल पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने जसवंतनगर में रासलील में फायरिंग मामले के आरोपियों से मुलाकात की। इसके अलावा जेल में बंद कई बंदियों का भी हाल भी जाना। जेल अधीक्षक से जेल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव लगभग चालीस मिनट जेल में रुके रहे। शिवपाल यादव के अचानक जेल आने के कारण पर जेल अधीक्षक ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव समर्थकों के साथ जिला कारागार पहुंचे और जेल की व्यवस्थाओं को देखा। जेल में उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर के बंदियों से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। शिवपाल ने जेल से बाहर आने के बाद पत्रकारों से ज्यादा बात नहीं की हालांकि जेल से निकलने के बाद पत्रकारों को कोई जानकारी नहीं दी।
8-10 लोगों से की है मुलाकात :
इटावा जिला जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह ने मीडिया को बताया कि शिवपाल यादव ने आठ से दस लोगों से मुलाकात की थी। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि सपा नेता ने जेल में बंद अपनी जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के परसौआ निवासी बृजेश व रामवीर से मुलाकात की है। ये लोग परसौआ में पिछले दिनों आयोजित हुई रासलीला में फायरिंग मामले में बंद हैं। इस फायरिंग में एक महिला की मौत हुई थी और 12 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके अलावा बंधा निवासी मनोज व लोधी मोहल्ला निवासी सुनील से भी मुलाकात की। शिवपाल करीब 40 मिनट तक जेल में रहे।