समाजवादी कुनबे में शुरू हुए विवाद की चिंगारी रह-रह कर भड़क रही है। कभी लगता है कि मुलायम ने सब कुछ सामान्य कर दिया है तो अगले ही पल चाचा-भतीजे की खींचतान की खबरे फिर से सामने आ जा रही हैं।
- मंगलवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके पार्टी में सबकुछ ठीक होने का संदेश दिया।
- मुलायम ने साफ किया कि संगठन शिवपाल चलाएंगे और सरकार की कमान अखिलेश के हाथों में होगी।
- लेकिन मुलायम सिंह का सुलह का यह फार्मूला फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है।
- मंत्री पद से बर्खास्त किये जाने के बाद पहले तो शिवपाल यादव ने अपनी सुरक्षा और सरकारी गाड़ियां छोड़ दी।
- उसके बाद बुधवार सुबह शिवपाल ने अपने आवास से नेमप्लेट भी हटा ली।
मंत्रीमण्डल में शिवपाल की वापसी पर अखिलेश ने रखी ये शर्त…
खाली किया सरकारी आवासः
- सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश द्वारा मंत्री पद छीने जाने के बाद अब सरकारी आवास छोड़ने का फैसला कर लिया है।
- शिवपाल ने पहले तो सुबह ही सरकारी आवास से अपनी नेमप्लेट हटवाई।
- उसके बाद शिवपाल ने मंत्री आवास से अपना निजी सामान भी पैक करा लिया।
- शिवपाल अपना सरकारी आवास छोड़कर अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गये हैं।
- उनके इस कदम के बाद साफ है कि अब वह दोबारा मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे।
- मालूम हो कि इससे पहले भी अखिलेश ने शिवपाल को मंत्री पद से बर्खास्त किया था।
- लेकिन तब मुलायम की मध्यस्थता के बाद सीएम अखिलेश ने चाचा को उनके कई विभाग वापस लौटा दिये थें।
- अब जब चुनाव में सिर्फ कुछ ही महीनों का समय शेष है मुलायम भी ऐसी कोई पहल नहीं करना चाहते।
- साफ है कि शिवपाल यादव अब सरकार का हिस्सा नहीं बनेगे और संगठन पर उनका एकाधिकार होगा।
युवा संगठन पर शिवपाल का कब्जा, बैठाये अपने मोहरें!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें