समाजवादी कुनबे में शुरू हुए विवाद की चिंगारी रह-रह कर भड़क रही है। कभी लगता है कि मुलायम ने सब कुछ सामान्य कर दिया है तो अगले ही पल चाचा-भतीजे की खींचतान की खबरे फिर से सामने आ जा रही हैं।
- मंगलवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके पार्टी में सबकुछ ठीक होने का संदेश दिया।
- मुलायम ने साफ किया कि संगठन शिवपाल चलाएंगे और सरकार की कमान अखिलेश के हाथों में होगी।
- लेकिन मुलायम सिंह का सुलह का यह फार्मूला फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है।
- मंत्री पद से बर्खास्त किये जाने के बाद पहले तो शिवपाल यादव ने अपनी सुरक्षा और सरकारी गाड़ियां छोड़ दी।
- उसके बाद बुधवार सुबह शिवपाल ने अपने आवास से नेमप्लेट भी हटा ली।
मंत्रीमण्डल में शिवपाल की वापसी पर अखिलेश ने रखी ये शर्त…
खाली किया सरकारी आवासः
- सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश द्वारा मंत्री पद छीने जाने के बाद अब सरकारी आवास छोड़ने का फैसला कर लिया है।
- शिवपाल ने पहले तो सुबह ही सरकारी आवास से अपनी नेमप्लेट हटवाई।
- उसके बाद शिवपाल ने मंत्री आवास से अपना निजी सामान भी पैक करा लिया।
- शिवपाल अपना सरकारी आवास छोड़कर अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गये हैं।
- उनके इस कदम के बाद साफ है कि अब वह दोबारा मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे।
- मालूम हो कि इससे पहले भी अखिलेश ने शिवपाल को मंत्री पद से बर्खास्त किया था।
- लेकिन तब मुलायम की मध्यस्थता के बाद सीएम अखिलेश ने चाचा को उनके कई विभाग वापस लौटा दिये थें।
- अब जब चुनाव में सिर्फ कुछ ही महीनों का समय शेष है मुलायम भी ऐसी कोई पहल नहीं करना चाहते।
- साफ है कि शिवपाल यादव अब सरकार का हिस्सा नहीं बनेगे और संगठन पर उनका एकाधिकार होगा।