Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

9 दिसम्बर को रमाबाई मैदान में होगी प्रसपा की रैली, मुलायम हो सकते हैं शामिल

shivpal yadav press conference

shivpal yadav press conference

सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव अब एक्शन मोड में आ गए हैं। वे लगातार अपनी नयी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसके अलावा आगामी 9 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान पर शिवपाल यादव की नयी पार्टी की विशाल रैली होने वाली है जिसे लेकर उन्होंने अपने पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं के साथ ही भाजपा पर जमकर हमला बोला।

9 दिसंबर को होगी प्रसपा की रैली :

लखनऊ में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 22 नवंबर को नेताजी का जन्मदिन प्रदेश के हर जिले में मनाया जाएगा। इसके अलावा नेता जी के जन्मदिन पर सैफई में दंगल का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 9 दिसम्बर को हम रमाबाई मैदान में रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि नेता जी से रैली में आने के लिए बात की जाएगी, नेताजी को रैली में बुलाने के लिए पहले हम लोग आपस मे बात करेंगे और इस रैली के मुख्य अतिथि नेताजी होंगे। उन्होंने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी भी रैली में पूरा सहयोग करेगी। संविधान बचाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया गया।

भाजपा पर बोला हमला :

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। लोगों ने सरकार से रोजगार मांगा तो उनको लाठियां मिली। नोटबंदी जीएसटी लगाकर आम जनमानस को परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और सभी पार्टियों को जनता ने आज़मा लिया है। 9 तारीख को रैली के माध्यम से एक नया विकल्प जनता के सामने होगा। शिवपाल यादव ने बताया कि लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है जिससे रमाबाई अंबेडकर मैदान छोटा पड़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पूरी संगठन और शक्ति के साथ रैली की जाएगी। शायद हम आपसे ज्यादा नेता जी को समझते हैं, समाजवादी सेकुलर मोर्चा की ताकत से सभी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि नेता जी का आशीर्वाद हमारे साथ हमेशा है, रहा है और रहेगा, नेताजी के साथ मैं बचपन से रहा हूँ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

प्रेमी पर चालीस वर्षीय महिला की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप

Short News
6 years ago

होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापा मारा

Vishesh Tiwari
7 years ago

3 साल में कभी भी संसद के एजेण्डे में नहीं आया पदोन्नति बिल।

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version