शिवपाल यादव रविवार को लखनऊ पहुंच गए है। शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के विवाद के बीच चुनाव आयोग में पार्टी चुनाव चिन्ह के निपटारे के लिए दिल्ली गए थे।
नेताजी के पक्ष में होगा फैसला :
- शिवपाल यादव ने यहां पहुंचते ही चुनाव चिन्ह पर फैसला मुलायम सिंह के पक्ष में आने का दावा किया।
- उन्होंने कहा कि फैसला नेताजी के पक्ष में ही आएगा।
- उन्होंने कहा कि अब जल्द ही जनता के सामने चुनाव चिन्ह को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।
- जानकारी हो कि मुलायम और अखिलेश खेमा चुनाव आयोग में चुनाव चिन्ह को लेकर अपना दावा पेश कर चुका है।
- चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों की दलीलें सुन ली है।
- अब आयोग इस पर सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा।
थल सेना दिवस पर शिवपाल यादव के ट्वीट :
थल सेना दिवस पर ट्वीट कर शिवपाल यादव ने जवानों को बधाई दी।
भारतीय थल सेना पराक्रम और देश सेवा की अदभुत मिसाल है। 69 वें थल सेना दिवस पर भारतीय थल सेना की वीरता और देशभक्ति को सलाम। #ArmyDay
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) January 15, 2017
उन्होंने 69 वें थलसेना दिवस पर भारतीय थल सेना की वीरता और देशभक्ति को सलाम किया।