उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव का दूसरा चरण खत्म हो गया है। विधानसभा चुनाव की तरह इस निकाय चुनाव में भी शिवपाल यादव ने प्रचार से दूरी बनाये रखी और काफी शांत तेवर दिखाते रहे। अब शिवपाल ने लोकसभा चुनाव के पहले बड़ा ऐलान कर दिया है।


  • शिवपाल ने किया ऐलान :

    • सभी पार्टियों के साथ ही समाजवादी पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव की जमकर तैयारी की हुई है।
    • इस चुनाव से सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपनी दूरी बनाई हुई है।
    • बीते दिन पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव एक शादी समारोह के लिए कन्नौज में पहुंचे हुए थे।
    • इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव पर भी बड़ा बयान दे डाला।
    • शिवपाल ने कहा कि इतिहास में पहली बार कोई सीएम प्रचार कर रहा है, इससे साफ है कि भाजपा डरी हुई है।
    • उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने किसी सीएम ने कभी भी निकाय चुनाव में प्रचार नहीं किया था।
    • शिवपाल यादव कन्नौज में पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दकी की पुत्री के विवाह समारोह में पहुंचे हुए थे।
    • इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा ने जहाँ अच्छे टिकट दिए हैं, वहां पर हमें जीत जरूर मिलेगी।
    • आगामे लोकसभा में उनकी पार्टी में होने वाली भूमिका के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया।
    • शिवपाल यादव ने कहा कि इसका इंतजार करें, सही समय आने पर हम पत्ते खोलेंगे।
    • उन्होंने कहा कि नेताजी के साथ ही मेरा भी आशीर्वाद हमेशा अखिलेश यादव के साथ है।
    • इस मौके पर सपा के कई बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें