समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल यादव ने सेक्युलर मोर्चा बनाया है जिसे मजबूत करने के लिए वे इन दिनों जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसमें उनका साथ बेटे आदित्य यादव भे बखूबी निभा रहे हैं। आदित्य यादव भी शिवपाल यादव के समर्थकों को एकजुट कर रहे हैं। इसके लिए वे हर जिलों में जनसभाएं कर रहे हैं। कुछ ऐसी ही सभी करने वे यूपी के कानपुर देहात जिले में पहुंचे जहाँ पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी।
शिवपाल के बेटे के सभा में बत्ती हुई गुल :
यूपी के कानपुर देहात जिले में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 6 बजे के बाद आदित्य यादव पहुंचे। जब वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तब तक काफी लोग जा चुके थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पूरी तरह अंधेरा हो गया था। वहां मौजूद सभी कार्यकर्ता मंच के पास ही जमा हो गए। आदित्य यादव के कार्यक्रम के मंच पर संचालन कर रहे पदाधिकारी ने मंच से ही अनुरोध किया कि मंच पर लाइट कम है इसलिए कारों की लाइटें जलाकर उनकी दिशा मंच की ओर कर दी जाए जिससे कार्यक्रम को चालू रखा जा सके।
कार्यकर्ता ने निकाली महिला की आवाज :
मोर्चा नेताओं ने अपने कार की लाइटें जलाने के बाद भी रौशनी में खास बढ़ोत्तरी नहीं हुई। इसके बाद पूरे कार्यक्रम का संचालन एक लाइट के सहारे हुआ और कई बार कार चालक कारों की दिशा बदलकर लाइट जलाने में लगे रहे।
इसके पहले सेक्युलर मोर्चा अध्यक्ष शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के कार्यक्रम से पहले कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले। जब देर शाम तक आदित्य नहीं पहुंचे तो जाती हुई भीड़ को रोकने के लिए एक कार्यकर्ता महिलाओं की आवाज में बोलकर लोगों को रोकने की कोशिश करते दिखाई दिए।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]