Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गीतकार-कवि गोपाल दास नीरज को भारत रत्न देने की शिवपाल यादव ने की मांग

2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में सभी पार्टियां पूरी तैयारी के साथ लगी हुई हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बना रहे हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी नेताओं को सक्रिय करना अखिलेश यादव ने शुरू कर दिया है जिससे भाजपा को उसी के गढ़ में मात दी जा सके। इस बीच इटावा में एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा के कद्दावर नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बड़ी मांग कर दी है जिससे सभी लोग हैरान हैं।

इटावा में आयोजित हुआ कार्यक्रम :

सपा के गढ़ इटावा में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने साहित्यिक संस्था पहल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने कहा कि आजाद भारत ने अब तक चौदह प्रधानमंत्री देखे हैं और आगे भी कई देखेंगे। उन्होंने कहा कि नीरज सिर्फ एक थे, वह एक ही रहेंगे। उन्हें भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए। शिवपाल सिंह गोपालदास नीरज के प्रयाण उत्सव को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन इटावा के रेखा पैलेस में हुआ। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरिश्चन्द्र गुप्ता ने की। कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्र के साथ सदस्यों ने अतिथियों का अभिनंदन किया।

नीरज को किया गया याद :

अनिल दीक्षित ने नीरज के जीवन पर प्रकाश डाला वहीँ प्रोफेसर दिनेश पालीवाल ने नीरज के गीतों को पढ़ा। आगरा से आए नीरज के सुपुत्र कवि शशांक प्रभाकर ने पिता से जुड़े अनेक संस्मरण सुना कर माहौल को नम कर दिया। धिरोर के रचनाकार विनोद राजयोगी ने, ‘गुम्मदों को भी सलामी दूंगा लेकिन बाद में। पहला नमन उस ईंट को जो लगी बुनियाद में’ पढ़ा। गीतकार बलराम श्रीवास्तव ने ‘तुम जहां रहोगे नीरज शब्दों के मोती बिखराओगे’ से श्रद्धांजलि दी। गजलकार अशोक यादव ने ‘कलम से तुमने लिख डाला है सारा संसार, दुनिया कहती है तुमको गीतों का राजकुमार’ सुनाया। नन्हें एकलव्य तोमर ने गीत ‘जो खत तुम्हें’ की धुन बजाकर सभी को स्तब्ध कर दिया।

Related posts

तीन तलाक : इन पांच वीरांगनाओं ने दिलाई मुक्‍ति

Mohammad Zahid
7 years ago

सोनभद्र: बिहार बॉर्डर पर दिखाई दिए हथियारबंद नक्सली

UP ORG Desk
6 years ago

डॉ. शकुन्तला मिश्रा पूनर्वास विश्वविद्यालय के छात्र को दबंगों अधमरा कर मारी गोली!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version