उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में सपा नेता शिवपाल यादव नजरअंदाज कर दिए गये हैं। बीते दिन कानपुर पहुंचे शिवपाल यादव ने इस पर अपना दर्द बयाँ करते हुए बड़ा बयान दिया है।
-
शिवपाल ने दिया बयान :
- सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव निकाय चुनाव में नजरअंदाज कर दिए गये हैं।
- मगर सपा विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव फिर से बगावती तेवर दिखा रहे हैं।
- इटावा के जसवंतनगर में शिवपाल यादव अपने समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने जिसे पसंद किया, सपा के दलालों ने उसकी जगह किसी और को टिकट दे दिया।
- शिवपाल यादव ने कहा कि जनता हमारे साथ एकमत होकर वोट करेगी।
- उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी का कोई भी जनधार नहीं, वो तो एक व्यवसायी है।
- जसवंतनगर नगरपालिका पर शिवपाल यादव निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जोली को समर्थन दे रहे हैं।
- यहीं से सपा के प्रत्याशी सत्यनारायण भी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।
- शिवपाल के इस बयान के बाद से सपा में फिर से ज़ुबानी जंग शुरू होने के आसार बन रहे हैं।
- निकाय चुनाव में भी टिकट वितरण को लेकर नेताओं में खींचतान साफ तौर पर देखने को मिली है।
- अब देखना है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से शिवपाल की बगावत पर क्या कार्यवाई होती है।