बीते दिन लखनऊ के सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया था। इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ ही पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे थे। इस कार्यक्रम से दूर रहे शिवपाल यादव ने अब बड़ा बयान दे दिया है।


  • शिवपाल ने किया ट्वीट :

    • समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपा कार्यालय पर मनाया गया था।
    • इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश ने मुलायम ने पैर छूकर और उन्हें शाल उढ़ाकर उन्हें बधाई दी।
    • मुलायम के जन्मदिन के कार्यक्रम पर अखिलेश खेमे के लगभग सभी नेता मौजूद रहे थे।
    • मगर मुलायम के हमेशा करीबी रहने वाले शिवपाल यादव ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई हुई थी।
    • शिवपाल यादव ने पहली बार मुलायम सिंह यादव को खुद आकर बधाई नहीं दी है।
    • उन्होंने मुलायम सिंह यादव को ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाये दी है।
    • सपा नेता ने कहा कि आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
    • शिवपाल के इस कदम के बाद उनकी मुलायम से नाराजगी की ख़बरें सियासी गलियारों में शुरू हो गयी हैं।
    • इसके पहले भी लोहिया जी की पुण्यतिथि पर भी शिवपाल यादव ने मुलायम से दूरी बनाई थी।
    • मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश सहित कई नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय पर केक काटा।
    • इस दौरान आशू मलिक, धर्मेन्द्र यादव सहित पार्टी से बाहर हो चुके नारद राय भी मौजूद रहे थे।
    • शिवपाल यादव के अलावा इस मौके से आजम खां, रामगोपाल यादव भी नदारद रहे थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें