समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आखिरकार योगी सरकार से मिले अपने नए आलीशान बंगले में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि यहां से उनकी राजनैतिक पार्टी का काम किया जाएगा। शिवपाल यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में भतीजे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऊपर जमकर हमला बोला। इस दौरान वे अखिलेश यादव के खिलाफ बोलते हुए काफी सख्त तेवर में दिखाए दिए।
शिवपाल ने अखिलेश पर किया हमला :
सपा के बागी शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि मैंने बहुत इंतजार कर लिया। हमें एक रहने का बहुत प्रयास किया लेकिन अखिलेश ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आखिर अखिलेश ने दूसरी पार्टियों को बोलने का क्यों मौका दिया ? उन्होंने कहा कि सिर्फ नेता जी की मैनपुरी सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उम्मीदवार उतारेगी। महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि अगर हमें शामिल होने का बुलावा आया तो उस पर विचार जरूर करेंगे।
नए घर में किया गृह प्रवेश :
शिवपाल यादव ने कहा कि उन्हें पार्टी कार्यालय के रूप में यहां काफी सुविधा होगी। उनसे मिलने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नए पार्टी दफ्तर में उन्हें काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जन-विरोधी सरकारों के खिलाफ हमें काम करना है। उत्तर प्रदेश की जनता का विश्वास बहुत से दलों से उठ गया है इसलिए हमने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है। अब हम इसी बंगले से बैठकर काम करेंगे और यहीं पर लोगों से मिलेंगे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]