Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शिवपाल यादव की सफाई, सीनियर विधायक होने के कारण हमें मिला बंगला

shivpal yadav statement

shivpal yadav statement

समाजवादी पार्टी से अलग होकर सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव इन दिनों संगठन को मजबूत करने के लिए जिलों का दौरा कर रहे हैं। आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के नाम पर समाजवादी पार्टी सहित अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को हराने के काम करेंगे। इसी क्रम में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से यूपी के बाराबंकी जिले में शिवपाल सिंह यादव नवीन मंडी स्थित भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आये हुए थे। इस समारोह के दौरान शिवपाल यादव ने मीडिया के सवालों के बेबाक अंदाज से जवाब दिए है।

विभिन्न मुद्दों पर शिवपाल ने की बातचीत :

सपा के बागी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि करप्शन मिटाने के लिए हमने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है और करप्शन पहले से बहुत बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी वालों ने करप्शन हटाने के लिए सरकार बनाई थी लेकिन करप्शन बाधा है और तहसील हों या थाने हों या और कोई कार्यालय हों, हर जगह पर खुलेआम रिश्वत ली जा रही है।

सपा के लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हमने सपा को तोड़ा नही है। हमने बहुत इंतजार किया है। उन्होंने कहा कि हमें दूर किया गया है और पूरा प्रदेश जानता है कि ऐसे लोगों की वजह से दूर किया गया है जो समाजवादी नहीं थे। अब जब हमने अपना रास्ता अलग कर लिया है लेकिन हम समाजवादी सेक्युलर हैं।

राजभर के आरोपों पर बोले :

बीजेपी द्वारा प्रोजेक्ट किये जाने और बंगले के मामले में राजभर की नाराजगी के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि जो लोग ये बातें कर रहे हैं, वो पहली बार जीतकर आये हैं और भारतीय जनता पार्टी की वजह से जीत कर आये हैं। उन्होंने कहा कि हम लगातार पांच बार विधायक रहे हैं और आज भी हैं। शिवपाल ने कहा कि हमने टाईप 6 आवास के लिए कहा था और जो बंगला दिया गया है। बहुत से लोग पहले से यहाँ रहते चले आ रहे हैं, यह कोई नया काम नहीं है।

भाजपा के एजेंट कहे जाने पर बोले :

शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी साम्प्रदायिक है और हम समाजवादी सेक्युलर हैं। हमने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है क्योंकि हम लोग समाजवादी विचारधारा के लोग हैं। जो लोग कहते हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी के एजेंट हैं, वो नहीं जानते कि भारतीय जनता पार्टी से कभी हमारे विचार मिले ही नहीं। हमने भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

योगी सरकार ने माध्यमिक चयन बोर्ड गठित किया, वीरेश कुमार माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के अध्यक्ष, पूर्व IAS अफसर हैं वीरेश कुमार बोर्ड में 6 सदस्यों की तैनाती की गई, डॉ धीरेंद्र द्विवेदी, डॉ हरेंद्र राय सदस्य बने, श्री रमेश, डॉ अजीत सिंह, डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी, डॉ ओम प्रकाश राय चयन बोर्ड के सदस्य बने, प्रमुख सचिव संजय अग्रवाल ने जारी किया आदेश.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या, प्रेमिका फरार

Sudhir Kumar
7 years ago

लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर करता था ये गंदा काम!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version