Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुलायम को लेकर बोले शिवपाल, वह मेरे बड़े भाई हैं हमेशा करेंगे उनका हमेशा सम्मान

shivpal yadav statement

shivpal yadav statement

22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर शिवपाल द्वारा सैफई में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें आश्वासन के बाद भी नेताजी नहीं पहुंचे थे। मुलायम के न पहुँचने से शिवपाल यादव सहित वहां मौजूद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के तमाम कार्यकर्ता मायूस हो गए थे। इस संबंध में मीडिया से बातचीत के दौरान जब शिवपाल से मुलायम के न आने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सवाल को टालते हुए इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

शिवपाल ने किया बयान देने से इंकार :

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर शिवपाल यादव के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया। मुलायम के बार-बार सपा कार्यालय जाने से नाराज शिवपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नेताजी उनके बड़े भाई हैं, हम उनका हमेशा सम्मान करेंगे लेकिन वे स्वतंत्र हैं, हम उन पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

मुलायम के जन्मदिन कार्यक्रम के बाद शिवपाल पहली बार लखनऊ में मीडिया से मुखातिब हुए थे। यहां शिवपाल ने बताया कि नौ दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में प्रसपा की रैली होने जा रही है। रैली में नेता जी के बारे में शिरकत करने की बाबत पूछने पर कहा कि वह मेरे बड़े भाई हैं और उनका हमेशा सम्मान है और रहेगा लेकिन उन पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

बार-बार सपा कार्यालय जाते हैं नेताजी :

मीडिया द्वारा पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने मन की बात कहते हुए कहा कि नेता जी समाजवारी पार्टी के कार्यालय में जाकर बैठ जाते हैं, वह स्वतंत्र हैं। हम उनपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, सिर्फ सम्मान करेंगे। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम नौ दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में रैली करेंगे। हम संविधान बचाओ, देश बचाओ रैली से केंद्र व राज्य सरकार को बड़ा संदेश देंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

हाथरस-स्कूल में बंदूक मिलने से मचा हड़कंप

kumar Rahul
7 years ago

अजमेर शरीफ से वापस जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खडे़ ट्रक से टकराई, 58 घायल छिबरामऊ में जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के निकट हुआ हादसा। सुबह अजमेर शरीफ से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस के चालक को नींद आ गई। बस जीटी रोड के किनारे खडे मौरंग भरे पंचर ट्रक से भिड़ गई। इससे बस में सवार श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया। श्रद्धालु कुशीनगर व गोरखपुर जिले के रहने वाले।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

वाराणसी: पुलिस गश्त न होने से एक बार फिर चोरो ने किया हाथ साफ

Short News
6 years ago
Exit mobile version