[nextpage title=”vviral” ]
बीते दिन बिहार में हुए राजनैतिक ड्रामे ने पूरे देश के विपक्षी दलों को हिलाकर रख दिया है। नीतीश कुमार जो पहले बीजेपी को पसंद तक नहीं करते थे अब उन्हीं के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रहे है। नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद से ही सभी दलों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ आ रही है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक पुराने गाने की लाइन ट्वीट कर नीतीश कुमार पर टिप्पणी की थी। अब समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने भी इस पर बड़ा बयान (shivpal yadav statement) दे डाला है।
ये भी पढ़ें, अखिलेश ले चुटकी, ‘कहाँ-कहाँ रगड़ेंगे एड़ियाँ’
[/nextpage]
[nextpage title=”vviral2″ ]
नीतीश को दी बधाई (shivpal yadav statement) :
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीती शाम राज्यपाल को जाकर इस्तीफा दे डाला था।
- उन्होंने बाहर आकर बताया कि उनका इस कठिन परिस्थिति में सरकार चलाना संभव नहीं था।
- नीतीश के इस्तीफ़ा देते ही बीजेपी की विधानमंडल दल की बैठक सुशील मोदी ने बुलाई।
- इसके बाद बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया गया।
- इस तरह 4 साल बाद बीजेपी की फिर से बिहार की सत्ता में वापसी हो गयी है।
- नीतीश कुमार के बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने के बाद से ही सभी नेताओं ने बयान दिए।
- राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें धोखा दिया है।
- नीतीश कुमार ने तो कभी भी तेजस्वी का इस्तीफ़ा माँगा ही नहीं था।
- साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी इस पर बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि हमें पहले ही नीतीश कुमार के इस तरह के फैसले की उम्मीद थी।
- साथ ही अखिलेश यादव ने भी नीतीश के ऊपर ट्वीट कर तंज कसा था।
- अब समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने भी इस अपनी टिप्पणी की है।
- शिवपाल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को दोबारा सीएम बनने पर मैं बधाई देता हूँ।
- उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ऐसा करके एक ऐतिहासिक काम किया है।
- इसके अलावा उन्होंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को लेकर भी बयान दिया।
- शिवपाल ने कहा कि अभी अखिलेश यादव को कुछ समय दिया है उसके बाद ही कुछ आगे होगा।
- उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश यादव ने फैसला नहीं लिया तो समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनेगा।
- हम लोग समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने पर हमेशा सही कायम रहे है।
- समाजवादी विचारधारा के अन्य दलों को भी जोड़ने का काम हम करेंगे।
ये भी पढ़ें, बिहार में राजनीतिक संकट, नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा!
[/nextpage]