उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के समय सपा-कांग्रेस गठबंधन हुआ था जिसकी काफी बुरी तरह हार देखने को मिली थी। इसके बाद से ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह और शिवपाल यादव इस गठबंधन पर बयान दे रहे थे। मगर अब शिवपाल यादव ने अब अपने सुर बदलते हुए बड़ा बयान दे दिया है।
-
शिवपाल ने दिया बयान :
- यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव फर्रुखाबाद जिले के बढ़पुर में एक शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे हुए थे।
- इस दौरान सपा नेता शिवपाल यादव के तेवर पहले के मुकाबले काफी बदले हुए दिखायी दिए थे।
- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन में शामिल न होने पर उन्होंने खुल कर बात की।
- शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी को हमने बधाई दे दी है मगर शादी समारोह में जाना भी जरूरी है।
- ख़ास बात ये रही कि इस दौरान शिवपाल ने क कांग्रेस पर कुछ कहा न ही भाजपा पर कुछ कहा।
- लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर शिवपाल ने कहा कि अभी उस चुनाव में काफी समय बाकी रह गया है।
- साथ ही 2019 में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर सवाल उठाने वाले शिवपाल ने इस बार कुछ अलग ही कहा।
- गठबंधन पर शिवपाल ने कहा कि जिन्होंने गठबंधन किया, इस बारे में उन्हीं से पूछिए।
- साथ ही शिवपाल यादव ने नयी पार्टी के गठन के सवाल को भी टाल दिया।
- शिवपाल यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में जो भी परिणाम आयेगा,वो अच्छा ही होगा।
- अयोध्या मसले पर शिवपाल ने कहा कि ये मामला बातचीत से ही निपट जाये तो अच्छा है।