[nextpage title=”NEWS” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के बाद से ही शिवपाल यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आक्रामक बने हुए है. बता दें कि शिवपाल अखिलेश से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का इस्तीफा चाहते है. बता दें कि इस पर अखिलेश ने बोला था कि शिवपाल यादव खुद तय करे कि उन्हें किसके साथ रहना है और उन्होंने कहा था कि मेरी नाराजगी किसी के भी साथ नहीं है. यदि किसी को समाजवादी परिवार की चिंता है तो हमारे साथ आ जाए. वहीँ अब समाजवादी (shivpal yadav statement sp) पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने भी अखिलेश पर तंज कसते हुए ये बड़ा बयान दे डाला है.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”NEWS” ]
बोले नेता जी के नेतृत्व में लेंगे ये बड़ा फैसला:
- बता दें कि अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनावो के बाद शिवपाल के बारे में ये बात कही थी.
- उन्होंने शिवपाल की लगातार टिप्पड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया था.
- लेकिन अब शिवपाल ने अखिलेश पर तंज कसते हुए ये बड़ा बयान दे डाला है.
- जी हां शिवपाल (shivpal yadav statement sp) ने बोला कि नेताजी के नेतृत्व के बिना न पार्टी एक होगी न परिवार, बहुत ही जल्द नेता जी के नेतृत्व में हम लेंगे बड़ा फैसला.
- उन्होंने कहा कि नेताजी के नेतृत्व में चुनाव होता.
- तो अखिलेश CM होते और अखिलेश मुलायम सिंह की बात मानते तो ऐसा नहीं होता.
- अगले पेज पर पढ़ें cag की जांच पर क्या बोले शिवपाल…
ये भी पढ़ें, अखिलेश को नहीं शिवपाल को अपनी गद्दी सौंपेंगे मुलायम सिंह यादव!
[/nextpage]
[nextpage title=”NEWS” ]
कैग जांच पर बोले शिवपाल (shivpal yadav statement sp):
- उत्तर प्रदेश में BJP की सरकार बनते ही पिछली सरकार के कामकाज की कैग जांच शुरू हो गई है.
- बता दें कि कैग रिपोर्ट में पिछली सरकार के कई सारे कार्यों की जांच चल रही है.
- वहीँ अब समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने CAG रिपोर्ट की जांच पर ये बड़ा बयान दे डाला है.
- उन्होंने बोला कि कैग घोटाले की जांच पर बसपा की सरकार में भी हो चुकी है मेरी कार्यों की जांच.
- वहीं शिवपाल ने बोला कि मेरे रहते नहीं हुआ है कोई घोटाला, मेरे छोड़ने के बाद हुआ हो तो मैं नहीं जानता.
ये भी पढ़ें, अखिलेश को नहीं शिवपाल को अपनी गद्दी सौंपेंगे मुलायम सिंह यादव!
[/nextpage]