यूपी चुनाव से पहले सपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज समाजवादी युवजन सभा की बैठक सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में युवजन सभा के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपाल यादव होंगे।
बैठक में सपा प्रमुख भी मौजूद:
- युवजन सभा के दौरान सभी प्रमुख नेता मौजूद हैं.
- इस बैठक में मुलायम सिंह यादव भी मौजूद हैं.
- अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की मौजूदगी में चुनाव से पूर्व की रणनीति बन रही है.
- इस दौरान गाजीपुर में होने वाली रैली को सफल बनाने पर भी चर्चा हो रही है.
- मुलायम सिंह यादव सभी नेताओं को जरुरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
पूर्वांचल पर पार्टी की नजर:
- नोट बंदी के मुद्दे को लेकर गाजीपुर की रैली में मुलायम सिंह यादव सरकार पर हमला करेंगे.
- नोट बंदी के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने की कोशिश होगी.
- गाजीपुर में होने वाली रैली को लेकर पार्टी गंभीर है.
- परिवार में कलह के बीच इस रैली हो रद्द कर दिया गया था.
- अब इस रैली के माध्यम से पूर्वाचंल में सपा अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी.
- शिवपाल यादव और अखिलेश यादव भी अपने-अपने स्तर पर इस रैली को सफल बनाने की कोशिश में हैं.
- सभी का एक साथ मीटिंग में आना इस बात की कोशिश है कि परिवार और पार्टी में सबकुछ ठीक है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें