[nextpage title=”shivpal yadav” ]
समाजवादी पार्टी में बीते यूपी के विधानसभा चुनाव के पहले से ही कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।चुनाव के पहले से ही शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच की खिटपिट खुलकर लोगो के बीच आने लगी थी। बीते चुनाव के समय ही शिवपाल यादव ने जनता के बीच ऐलान किया था कि वे जल्द ही नयी पार्टी का निर्माण करेंगे। अब इसी क्रम में अब शिवपाल यादव ने अब एक बड़ा कदम (visit) उठाया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”shivpal yadav2″ ]
शिवपाल का तूफानी दौरा :
- समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने नए मोर्चे के गठन के बात कही थी।
- शिवपाल यादव ने कहा था कि सेक्युलर ताकतों को साथ लेकर वे एक नया मोर्चा बनाएँगे।
- उन्होंने अपने सेक्युलर मोर्चे का समाजवादी सेक्युलर मोर्चा नाम भी दिया था।
- शिवपाल ने कहा था कि नेताजी को सम्मान वापस दिलाने हेतु ऐसा किया जा रहा है।
- साथ ही उन्होंने कहा था कि ये समाजवादी पार्टी के अंदर रहकर ही काम करेगा।
- अब शिवपाल यादव ने अपना 10 दिनों का तूफानी दौरा शुरू कर दिया है।
- शिवपाल ने अपनी कार्यकर्ताओं के बीच पहुँच बनाने की तैयारी कर ली है।
- शिवपाल यादव उन्नाव, कन्नौज, मेरठ, इटावा होते हुए अलीगढ तक सभी जिलो में जाएँगे।
- इस दौरान उनके निशाने पर योगी सरकार के 100 दिन रहेंगे।
- शिवपाल यादव खुद जनता के बीच जाकर योगी सरकार के वादों की पड़ताल करेंगे।
- योगी सरकार में पीड़ित लोगो से मिल कर वे उनका हाल जानेगे।
- इस पूरे दौरे में उनके साथ सिर्फ उनके ही कार्यकर्ता रहेंगे।
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं ने इस दौरे से दूरी बना ली है।
- अखिलेश यादव इस समय अपने लंदन के दौरे पर गये हुए है।
- समाजवादी पार्टी की तरफ से शिवपाल के दौरे को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
- अब देखना है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी में क्या नया होता है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#shivpal visit
#shivpal yadav
#shivpal yadav visit
#shivpal yadav visit program
#sp leader shivpal yadav
#sp leader shivpal yadav visit in ten districts of uttar pradesh
#visit
#इटावा में शिवपाल यादव
#शिवपाल यादव
#शिवपाल यादव इस समय कहाँ है
#शिवपाल यादव कहाँ है
#शिवपाल यादव का आज का कार्यक्रम
#शिवपाल यादव का कार्यक्रम
#शिवपाल यादव का तूफानी दौरा
#शिवपाल यादव का दौरा
#शिवपाल यादव के दौरे का कार्यक्रम