उत्तर प्रदेश में इन दिनों रिश्वत लेने को लेकर अधिकारियों की शिकायते मिलना तेज हो गयी हैं। बीते दिन सीएम योगी के ऑफिस में तैनात IAS अफसर एसपी गोयल के रिश्वत् लेने को लेकर चल रहा मामला अभी शांत नहीं हो पाया था कि समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जसवंतनगर से सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सीधे सीएम योगी को पत्र लिखकर अधिकारी की शिकायत कर दी है जिसके बाद अधिकारियों में हडकम्प मच गया है।
शिवपाल यादव ने लगाया आरोप :
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने गेहूं खरीद पर अधिकारियों द्वारा 200 रूपये प्रति कुंतल की घूस लेने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से सार्थक व निष्पक्ष हस्तक्षेप करने की गुहार लगाते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इस पत्र में शिवपाल यादव ने कहा है कि इटावा जिले के औरैया के एआर, ADSO और अन्य सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समिति के सचिवों के साथ मिलकर प्रति क्विंटल गेंहू की खरीद पर किसानों से 200 रूपये की वसूली की जा रही है। ये किसान के श्रम और संसाधन की खुली लूट है। ऐसे दौर में जब खेती की लागत बढ़ रही है, विद्युत्, उर्वरक और कीटनाशकों के दाम बढ़ रहे हैं और ऐसे में किसानों का मुनाफा सीधे दलालों की जेब में जा रहा है।
#लखनऊ : सपा नेता @shivpalsinghyad ने गेहूं खरीद पर अधिकारियों द्वारा 200 रूपये प्रति कुंतल की घूस लेने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से सार्थक व निष्पक्ष हस्तक्षेप करने को कहा. @samajwadiparty @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/Xhg6Dn39BG
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 9, 2018
सीएम से की हस्तक्षेप की मांग :
सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने पत्र के आखिर में कहा कि आप इसे संज्ञान में लेते हुए गेंहू खरीद एवं विपणन योजना की सफलता और किसानों को सरकार समर्थित न्यूनतम मूल्य की प्राप्ति के लिए सार्थक और स्पष्ट हस्तक्षेप करें। साथ ही दोषी अधिकारीयों और कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यक्वाई करने का आदेश सम्बंधित को देने का कष्ट करें।