भगवान् शिव की साधना के पवित्र मास श्रावण में कांवड़ियों का रैला अब शिवमंदिरों पर है. जिसके चलते सभी शिवालय आज हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज रहे हैं. आज शिवरात्रि है और श्रद्धालु कांवड़ों मे हरिद्वार और गंगोत्री धाम से गंगाजल लेकर अपने अराध्य को मनाने के लिए आधी रात से दर्शनों का इंतजार कर रहे है.

ये भी पढ़ें: 30 साल पुराने TCS के भविष्य का फैसला ’30 मिनट’ में!

  • इस दौरान मेरठ में आजादी की क्रांति का गवाह रहे ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर में आज लाखों कांवड़ियों की धूम है.
  • जहाँ कांवड़ लेकर आये श्रद्धालु अपने अराध्य का गंगाजल से अभिषेक करने के लिए घंटों से लंबी लाइनों में खड़े है औऱ अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे है.

ये भी पढ़ें : विधानसभा कैंटीन में पत्रकारों के साथ बदसलूकी!

  • श्रावण मास के पहले दिन से शुरू हुआ पश्चिमी उत्तर-प्रदेश का प्रसिद्ध कांवड़मेला आज सम्पन्न हो जायेगा.
  • गौरतलब हो कि 101 फीट का तिरंगा कांवड़ लेकर शिवमंदिर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: देश के नए महामहिम से जुड़ी 10 रोचक बातें!

ADG जोन मेरठ ने कल खुद लिया था कांवड़ मार्ग का जाएजा-

  • हाकांवड़ यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी यात्रा है.
  •  कांवड़ यात्रा की सुरक्षा का जाएजा लेने के लिए ADG मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बुधवार 19 जुलाई को कांवड़ मार्ग के निरीक्षण किया.
  • इस दौरान उनके साथ आईजी रेंज मेरठ रामकुमार वर्मा और एसएसपी मंजिल सैनी भी मौजूद रहे.
  • आपको बता दें कि इस दौरान कानून के रखवाले खुद ही कानून तोड़ते हुए नजर आए.
  • जिस रोड पर कंवरिया चल रहे थे उसी रोड पर ADG का काफिला चल रहा था.

SP ऑफिस में लगे कैमरो की ADG मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने की जांच-

https://youtu.be/U8brlhAZDGU

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खुफिया विभाग पहले ही अलर्ट जारी चूका है.
  • मेरठ IG रेंज रामकुमार ने भी अपने बयान में कावड़ यात्रा पर आतंकी हमले की बात कही थी.
  • जिसके बाद से मेरठ में कांवड़ यात्रा  को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं.
  • इस दौरान बुधवार 19 जुलाई को ADG मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने अचानक SP सिटी मेरठ के ऑफिस पहुँच कर वहां लगे कैमरों की जांच की.

लैंडिंग लोकेशन से भटका कांवड़ सुरक्षा जाएजा में लगा हेलीकॉप्टर-

https://youtu.be/WQoUeP8UQ1k

  • उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कांवड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर लगाया गया है.
  • ADG मेरठ जोन प्रशान्त कुमार ने मंगलवार 18 जुलाई को इस हेलीकॉप्टर द्वारा कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया था.
  • लेकिन आज ये हेलीकॉप्टर अपनी इमरजेंसी लैंडिंग लोकेशन से भटका भटक गया है.
  • इस हेलीकॉप्टर को आज मेरठ आना था लेकिन लैंडिंग लोकेशन से भटकने के चलते इसकी लैंडिंग सहारनपुर क्षेत्र मे हुई है.
  • बता दें कि ये हेलीकॉप्टरों कल राजधानी लखनऊ से मेरठ भेजा गया था.

लखनऊ से भेजा गया था हेलीकाप्टर-

ये भी पढ़ें: श्रीकांत शर्मा: देश की शान्ति व्यवस्था न बिगाड़ें मायावती!

  • कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेरठ से लेकर सहारनपुर तक कांवड़ यात्रियों की निगरानी पुलिस द्वारा हेलीकाप्टर से की जा रही है.
  • जिसके मद्देनजर कल लखनऊ से एक हेलीकॉप्टर मेरठ भेजा गया था.

ये भी पढ़ें: GST और बकाये के चलते बंद हुई सरकारी अस्पताल में दवा की सप्लाई!

  • जो मेरठ रेंज में कावंड यात्रा पर निगरानी कर रहा है.
  • बता दें कि कल मेरठ जोन के एडीजी ने इस हेलीकॉप्टर के जरिये सहारनपुर तक कावंड मार्ग की निगरानी की थी.
  • बता दें कि इस हेलीकाप्टर के लिए एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी को नोडल अफसर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: कानपुर: पानी मिला कर बिक रहा पेट्रोल, पब्लिक ने जमकर कटा हंगामा!

  • पुलिस अधिकारियो का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए पुलिस द्वारा हरसंभव उपाय किया जा रहा है.
  • उन्होंने कहा कि सहारनपुर से गाजियाबद और नॉएडा तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

ये भी पढ़ें: 7 फेरे लेने वाले पति ने पत्नी को जहर देकर दी खौफनाक मौत!

  • जिसके तहत एटीएस कमांडोज़ ,पीएसी और आरआरएफ को सुरक्षा के लिए लगाया गया है .
  • कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दो हजार पुलिस के जवान, पांच सौ दरोगा तथा  तीन दर्जन से अधिक राजपत्रित अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं.

कांवड़ियों को लाना होगा अपना ID proof-

  • मेरठ आईजी रेंज में आप पत्रकारों से बात करते हुए कावड़ यात्रा पर आतंकी हमले की बात कही.
  • उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान कांवड़ियों के भेष में आतंकी आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस मशीन से टकराकर छात्र पर गिरा मेट्रो का बोर्ड: देखिये 26 तस्वीरें!

  • इसलिए आवश्यकता पड़ने पर कांवड़ियों की भी चेकिंग की जाएगी.
  • आईजी रेंज रामकुमार ने कहा कि कांवड़ियों को यात्रा के दौरान अपने साथ आईडी प्रूफ लाना होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर के महिला कोच में बदमाशों ने जमकर की लूटपाट!

  • गौरतलब हो कि हालही में मुज़फ्फरनगर के आतंकी संदीप को भी पकड़ा गया है.
  • जिसके बाद मेरठ में पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है.

ये भी पढ़ें: MPGS स्कूल को पुलिस ने भेजा कारण बताओ नोटिस!

  • बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान तमाम फोर्स के अलावा हेलीकॉप्टर, CCTV और ड्रोन कैमरों की भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें :मेरठ में निर्दलीय पार्षद की गोली मारकर हत्या!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें