अलविदा जुम्मे पर जोहर की नवाज अदा करने के बाद सिया समुदाय ने ISIS के खिलाफ अमेरिका और इजराइल मुर्दाबाद के लगाये नारे लगाये. उन्होंने नारे लगाने के बाद कहा कि भारतीय मुस्लमान दहशतगर्दी को बिलकुल भी बर्दास्त नही करेगा . फिर इसके लिए उन्हें चाहे कोई भी कदम क्यों न उठाना पड़े.
दहशतगर्दी को नहीं करेंगे बर्दास्त
- अलविदा जुम्मे पर जोहर की नमाज अदा करने के बाद कानपुर में हंगामे का माहोल दिखा.
- नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय सडक पर उतर आया और विरोध करने लगा.
- उनका विरोध फिलिस्तीन ,यमन में हो रहे आतंकी हमले के खिलाफ था.
- उन्होंने अमेरिका और इजराइल पर दहशतगर्दी बढ़ाने का आरोप लगाया.
- उनका कहना था कि आखरी जुमे को अंतर्राष्ट्रीय कुदस दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- कुदस का मतलब है जुल्म और आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करना .
- इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम लोग ये विरोद कर रहे हैं.
- और हम चेतावनी देते है उन लोगों को जो कि हमारे मुल्क में अशांति फैलाना चाहते हैं.
- जूही स्थित जमा मस्जिद पर सिया समुदाय ने काली पट्टी बांध कर नवाज अदा की.
- सिया समुदाय ने काली पट्टी आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने के लिए बांधी.
जान से ज्यादा प्यारा है हमे अपना मुल्क
- सिया समुदाय के लोगो ने ISIS,अमेरिका और इजराइल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये.
- भारतीय मुसलमानों ने अमन और शांति के लिए दुआ.
- साथ ही ये भी कहा की यह मुल्क हमें अपनी जान से ज्यादा प्यारा है .
- हम किसी भी हालत में देश के अन्दर ISIS की आतंकी गतिविधियों को बर्दास्त नही करेंगे.
- वो लोग इण्डिया में अपने पैर जमाना चाहते हैं.
- लेकिन उनके मंसूबो को हम कामयाब नही होने देंगे .
- ये बात मौलाना अलमदार हुसैन ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कही.
- यमन में ,फिलिस्तीन में ,इराक में ,सीरिया में यह मजलूमों का खून बहा रहे हैं.
- हमने काली पट्टी बांध कर तानाशाही हुकुमतो के खिलाफ आवाज बुलंद करने की कोशिश की है.