उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के अटरिया थाना प्रभारी पर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट मांगने का आरोप लगा है। आरोप है कि यह थानेदार क्षेत्रीय लोगों को खुलेआम जेल भेजने की धमकी देकर सपा के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बना रहा है। इस संबंध में ग्राम प्रधान और बीडीसी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है।
क्या है पूरा मामला
- चुनाव आयोग को पिछली 2 फरवरी 2017 को दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक, पत्र में क्षेत्रीय प्रधान अजय ग्राम पंचायत रायपुर कुंवरपुर सिधौली सीतापुर और बीडीसी प्रदीप कुमार सिंह सहित कई लोगों ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सीतापुर के नाम से एक शिकायति पत्र लिखा।
- इसमें कहा गया है कि थानाध्यक्ष अटरिया रामबाबू यादव द्वारा पद का दुरुपयोग कर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता पर दबाव बनाकर वोट मांग रहे हैं।
- आरोप है सभी प्रार्थी 152 सिधौली विधानसभा क्षेत्र के अटरिया गांव के निवासी हैं।
- उनका आरोप है थानाध्यक्ष रामबाबू यादव अपने पद और पॉवर का दुरुपयोग कर सपा के लिए मतदान करने का लोगों से दबाव बना रहे हैं।
- आरोप है कि यह थानेदार क्षेत्रीय लोगों को डरा धमका कर सपा को वोट देने के लिए दबाव बना रहा है।
- इतना ही नहीं वोट ना देने पर उनको फर्जी मुकदमें लगाकर जेल भेजने की खुली धमकी दे रहा है।
क्या कहते हैं थानेदार
- इस मामले में जब uttarpradesh.org ने अटरिया थानाध्यक्ष से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुछ लोग अपने भले के लिए गलत काम करना चाहते हैं।
- लेकिन पुलिस चुनाव आयोग के निर्देश पर सख्ती से पेश आ रही है।
- इसके चलते कुछ लोगों के निजी हित में नुकसान हो रहा है।
- इसलिए वह हमें हटवाने की साजिश रच रहे हैं।
- उन्होंने हमें बताया कि हम पिछले 15 सालों चुनाव करवाते आ रहे हैं क्या हमें अपने पद की मर्यादा नहीं पता।
- इन लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।
- चुनाव आयोग इसकी जांच करवा ले और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#complaint to EC Sho is a vote in favor of SP
#sho atariya sitapur
#sho Atariya sitapur asking for votes in favor of SP
#Sho seeking votes in favor of SP
#so par sapa ke paksh me vot mangne ka arop
#thanedar mang rha sapa ke paksh me vote
#threat of being sent to jail
#एसओ अटरिया सपा के समर्थन में मांग रहा वोट
#चुनाव आयोग से शिकायत
#विरोध में दे रहा जेल भेजने की धमकी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.