पूरे देश में जहां नोटों को बदलने को लेकर बैंको के बहार लंबी कतारे लगी हैं। वहीं कुछ वर्दीधारी भीड़ ही नहीं बैंककर्मियों को भी गुंडई दिखा रहे हैं। ताजा मामला हजरतगंज इलाके का है यहां राजभवन के सामने स्थित पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के मुख्य शाखा प्रबंधक केसी गुप्ता ने थाना प्रभारी हजरतगंज राजकुमार सिंह पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस पर हर आदमी आरोप लगाता है और कुछ भी गलत होने पर पुलिस ही जिम्मेदार है कितना ध्यान रखा जाये। वहीं, डीआईजी लखनऊ रेंज प्रवीण कुमार ने कहा सीओ हजरतगंज को मौके पर भेज दिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मदद मांगने पर लगाई फटकार
- नोट बंदी के बाद डीजीपी जावीद अहमद ने प्रदेश भर की पुलिस को बैंकों और एटीएम के बहार सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए थे।
- प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पुलिस लाइन में लगे लोगों पर लाठीचार्ज तक कर देती है।
- लखनऊ में भी एसएसपी मंजिल सैनी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि बैंको के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
- लेकिन रविवार को हजरतगंज राजभवन के सामने स्थित पीएनबी बैंक के मुख्य प्रबंधक केसी गुप्ता ने अधिक भीड़ बढ़ते ही थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को फोन करवा कर एक सिपाही भेजने को कहा।
- इस पर प्रभारी ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए शाखा प्रबंधक को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जमकर फटकार लगा दी।
गार्ड को धक्का देकर अंदर घुस रही थी भीड़
- रविवार को भी सभी बैंकों के बाहर सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतारे लगी रहीं।
- पीएनबी की शाखा में भीड़ गार्ड को धक्का देकर जबरन अंदर घुस रही थी।
- बैंक के प्रबंधक ने फोन कर पुलिस से मदद मांग एक सिपाही भेजने को कहा।
- इसके कुछ देर बाद थाना प्रभारी अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और प्रबन्धक से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जमकर फटकार लगाई इतना ही नहीं उन्हें धमकी भी दी।
थाना प्रभारी पर लग चुके हैं कई बार आरोप
- थाना प्रभारी का ये कोई पहला मामला नहीं है।
- इससे पहले भी यह थानाध्यक्ष कई लोगों के साथ अभद्रता कर चुका है।
- पिछले शुक्रवार को भी इलाहाबाद बैंक की मुख्य ब्रांच में एक बुजुर्ग अपना रूपया जमा कराने आये थे।
- उसी दौरान पीड़ित की बैंक कर्मी से कहा सुनी हो गयी थी।
- जिस पर इसी थाना क्षेत्र की पुलिस ने बुजुर्ग को जेल भेजने की धमकी दी थी।
- वहीं पुलिस मोहनलालगंज, हजरतगंज, ठाकुरगंज, चौक और कई जगहों पर लाइन में लगे लोगों पर लाठीचार्ज कर चुकी है।