हरदोई। आग से किराना की दुकान में करीब 4 लाख का नुक़सान हुआ है।साथ ही दुकानदार ने घटना के पीछे गांव के ही युवक पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। पूरा मामला हरदोई के अरवल थाना इलाके के टिकार गांव से था। दरहसल हरदोई के अरवल थाना इलाके में एक किराने की दुकान में भीषण आग लग गई।आग से लगभग चार लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दुकानदार ने गांव के ही एक युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया है।उक्त थाना क्षेत्र इलाके के टिकार गांव निवासी कौशलेंद्र सिंह की गांव में ही परचून की दुकान है। उसकी दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान धू-धू कर जलने लगी। लोग जब तक आग पर काबू पाते दुकान पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी।
दुकानदार ने गांव के युवक पर लगाया आरोप।
दुकानदार कौशलेंद्र सिंह का कहना है कि दुकान में लगभग 4 लाख का नुकसान हुआ है जिसमें कुछ नकदी भी थी। उसने गांव के ही एक युवक पर रंजिशन आग लगाने का आरोप भी लगाया है।
आग प्रकरण पर एएसपी त्रिगुण बिसेन ने कहा कि अरवल थाना इलाके में एक किराने की दुकान में आग लगने की घटना सामने आयी है वही दुकान मालिक का अपने किसी विपक्षी पर आरोप है कि उन्होंने आग लगा दी इस संबंध में तहरीर थाने पर प्राप्त हो गई है विधिक कार्यवाही की जा रही है।