लखीमपुर सीतापुर से खाजा लगाने आते है दुकानदार-खाजा मिठाई का 100 साल से कर रहे कारोबार
-दुकानदारों ने कहाकि मेले में खाजा लगाने के अलावा कोई व्यवसाय नही
-पिछली साल कोरोना के कारण नही लगी थी दुकानें, काम था मंदा
-नुमाइश मेले में सज गईं खाजा की दुकानें
-एक विशेष प्रकार की मिठाई होती है खाजा
हरदोई के नुमाइश मेले में खाजा मिठाई की दुकानें लगाए खाजा के दुकानदारों का कहना है कि यह उनका पुस्तैनी व्यवसाय है और विगत 100 वर्षों से यह व्यवसाय कर रहे है।लखीमपुर के रहने वाले आनन्द शर्मा बताते है कि उनके बाप दादा का यही व्यवसाय है वह भी कर रहे है।वहीं सीतापुर से आये छत्रपाल शर्मा का कहना है कि विगत 100 वर्षों से उनके यहां काम होता आ रहा है।पहले उनके गुरु लगाते थे अब वह लगा रहे है।खाजा एक विशेष प्रकार की मिठाई है और हरदोई के नुमाइश मेले के दौरान इसकी दुकान सजती है।पिछले साल कोविड के दौरान यह मेला नही लगा था लेकिन इस बार यह मेला लगा है तो खाजा की दुकानें भी सज गयी है। हैं।
Report – Manoj