चर्चित श्रवण साहू मर्डर केस में अभी भी फोरेंसिक जाँच की रिपोर्ट नहीं मिल पायी है. लैब पुराने केस के बोझ तले दबा हुआ और इसी कारण नए केस में जाँच की रिपोर्ट नहीं उपलब्ध हो पा रही है. FSL फाइलों के बोझ तले दबकर रह गया है. राजधानी के आला पुलिसअधिकारियों को इस केस में जाँच का सामना करना पड़ा है.
श्रवण साहू हत्याकांड: आरोपियों की रिमांड मंजूर!
बैलेस्टिक रिपोर्ट के लिए दिल्ली के फोरेंसिक लैब भेजा गया है ताकि जल्दी ही रिपोर्ट मिल सके. FSL में अबतक 2015 के कई मामले लंबित हैं और फोरेंसिक जाँच रिपोर्ट नहीं मिल पायी है.यहाँ तक की DNA रिपोर्ट भी मिलने में काफी मशक्कत हो रही है.
श्रवण साहू मर्डर केस की सीबीआई ने शुरू की जांच!
बदमाशों ने गोली मार कर दी थी हत्या:
- श्रवण कुमार साहू निवासी सआतगंज एक फरवरी की शाम के समय अपने दुकान पर बैठे थे।
- तभी पल्सर सवार दो बदमाश आये.
- एक बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उन्हें मरणासन्न करके फरार हो गया.
- गोली व्यापारी के सर में लगी.
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया,
- जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
- श्रवण अपने जवान बेटे आयुष की हत्या की पैरवी कर रहे थे.
- 2013 में एक फायरिंग में आयुष के दोस्त आकाश साहू व नितिन साहू घायल हो गये थे।