उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकाण्ड की जांच अब सीबीआई करेगी. इस मामले की सुनवाई कर रही हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आज सीबीआई को श्रवण साहू मर्डर केस की जांच करने का आदेश किया है.
श्रवण साहू हत्याकाण्ड में पुलिस भूमिका की भी होगी जाँच-
- हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सीबीआई को श्रवण साहू हत्याकांड की जांच करने की आदेश दिए हैं.
- इस मामले में पुलिस की भूमिका भी काफी संदिग्ध रही है.
- जिसके चलते हाईकोर्ट ने CBI को इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी जांच करने को का है.
- CBI इस बात की भी जान करेगी कि श्रवण साहू को सुरक्षा क्यों प्रदान नही की गई थी.
- बता दें कि इस हत्याकांड में CBI पुलिस अफसरों की मिलीभगत की भी पूरी जांच करेगी.
- यही नही इस मामले में लापरवाही बरतने वाले RT की पोस्टिंग पर भी लगातार सवाल उठे हैं.
- जिसके चलते IG स्थापना से भी न्यायलय ने जवाब तलब किया है.
- न्यायलय के आदेशानुसार IG स्थापना को इस मामले में 4 अप्रैल तक शपथ पत्र देना होगा.
ऐसे हुई थी श्रवण साहू की हत्या-
- तेल व्यवसायी श्रवण साहू राजधानी लखनऊ के सआतगंज में रहने वाले थे.
- जिनकी एक फरवरी 2016 को गोली मर कर हत्या कर दी गई थी.
- हत्या के दौरान श्रवण साहू अपनी दूकान में बैठे थे.
- जब एक एक बदमाश पैदल दुकान के सामने पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उन्हें मरणासन्न करके फरार हो गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल श्रवण साहू को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
- जहाँ इलाज के दौरान श्रवण साहू की मौत हो गई थी.
- गौरतलब हो कि उस दौरान श्रवण अपने जवान बेटे आयुष की हत्या की पैरवी कर रहे थे.
- जिसकी हत्या 16 अक्टूबर 13 की रात बदमाश अकील ने पुलिस की सह पर जरा सी बात के लिए कर दी थी.
- इस प्रकरण में जिला प्रशासन के जरिये परिजनों ने CBI जांच की मांग की थी.
- जिसमे पुलिस महानिदेशक की ओर से उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया गया था.