श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त [ Shravasti e Lottery ] उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार वर्ष 2025-26 में संचालित होने वाली आबकारी दुकानों के आवंटन हेतु ई-लॉटरी प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

इस प्रक्रिया का संचालन मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल, गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील के पर्यवेक्षण में किया गया। जिलास्तरीय समिति में जिलाधिकारी एवं लाइसेंस प्राधिकारी अजय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, सहायक आबकारी आयुक्त बभनान आसवनी, गोण्डा एवं जिला आबकारी अधिकारी, श्रावस्ती शामिल थे।

आबकारी दुकानों का आवंटन और प्राप्त आवेदन [ Shravasti e Lottery ]

इस ई-लॉटरी प्रक्रिया में कुल 151 आबकारी दुकानों का आवंटन किया गया।

दुकान का प्रकारदुकानों की संख्याप्राप्त आवेदन पत्र
देशी शराब की दुकानें70765
कम्पोजिट शॉप66587
भांग की दुकानें1551
कुल1511403

ई-लॉटरी प्रक्रिया में प्राप्त 1403 आवेदन पत्रों से प्रोसेसिंग फीस के रूप में कुल 6.80 करोड़ रुपये सरकारी कोष में जमा किए गए।

पारदर्शी ई-लॉटरी प्रक्रिया

ई-लॉटरी प्रक्रिया [ Shravasti e Lottery ] के दौरान प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की सूची लॉटरी परिसर के बाहर चस्पा की गई। प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए सिमुलेशन प्रोसेस के माध्यम से आवेदकों को समान अवसर प्रदान किया गया।

इसके बाद रैंडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा देशी शराब, कम्पोजिट शॉप और भांग की दुकानों का आवंटन किया गया। इस प्रक्रिया के अंतर्गत सभी आवेदकों को निष्पक्ष अवसर मिला, जिससे श्रावस्ती जनपद में आबकारी दुकानों का 100% व्यवस्थापन पूर्ण हुआ।

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें