हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा श्री गौरीशंकर धाम-

महाशिवरात्रि पर लगा भक्तों का रेला

Jaunpur:

सुजानगंज मछली शहर रोड पर फरीदाबाद में स्थित श्री गौरी शंकर धाम पर गुरुवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूम धाम से मनाया गया। श्री गौरीशंकर धाम सुजानगंज में बुधवार से ही पूरी तैयारियां जोरों पर चल रही थी. भोर में 5 बजे मंदिर का दरवाजा खुलते ही हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए लाइन में लगे श्रद्धालुओं ने शिव जी को जल, बेलपत्र, धतूर, गाय का दूध, भांग, काला तिल, गंगाजल, नीलकंठ और पुष्प अर्पित कर भक्ति भावना के साथ पूजा अर्चना करते हुए श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाना शुरू कर दिया। जहां पर शिव भक्तों की लंबी कतारें देखते हुए प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिखी. सी सी टी वी कैमरे से पूरे मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही थी। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौरीशंकर पर जल चढ़ाया। सुरक्षा की दृष्टि से सुजानगंज के साथ साथ आसपास के थानों से पुलिस बल मौजूद रही।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें