अयोध्या विवाद का हल ढूंढने की कोशिश की जा रही है. श्री श्री रविशंकर इसी मुद्दे को लेकर आज सीएम योगी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. अयोध्या विवाद के समाधान के लिये फार्मूला तलाश रहे श्री श्री रविशंकर लखनऊ आये हैं. सीएम आवास पर श्री सीएम योगी से मिलेंगे. इसके पहले श्री के अयोध्या विवाद में मध्यस्तता को लेकर तरह-तरह की बातें हुईं थी.
बदरुद्दीन अजमल की प्रतिक्रिया
- बाबरी मस्जिद-राम मंदिर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
- अब तक बातचीत होती रही है ना काम, अदालत का फैसला मानेंगे.
- अगर बाहर मसले का हल हो सकता है तो अच्छी बात है.
- रविशंकर का वो बयान जिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई:
- रामजन्म भूमि मामले में दोनों पक्षों से हुई मुलाकात इस मामले में मैं स्वेच्छा से मध्यस्थता को तैयार हूं.
- 6 अक्टूबर को दोनों पक्षों से श्री श्री की दोनों पक्षों से हुई थी मुलाकात मुलाकात के बाद बंगलुरू में श्री श्री रविशंकर ने बयान दिया था
- वहीँ बातचीत की शुरुआत के बाद भी ऐसा नहीं लगता है कि कोई हल निकल पायेगा.
- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड राम मंदिर बनाने के पक्ष में नहीं है.
- वहीँ शिया वक्फ बोर्ड की सहमति के बाद ये मामला एक अलग ही मोड़ पर जाता दिखाई दे रहा है.