उत्तर प्रदेश में लघु व सीमांत किसानों की कर्ज माफ़ी के बाद उनको प्रमाण पत्र वितरित करने का कार्यक्रम चल रहा है. प्रदेश भर में यूपी सरकार के मंत्री ऋण मोचन योजना का शुभारम्भ कर पात्रों को प्रमाण पत्र वितरित कर रहे हैं.
इसी के तहत ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (shrikant sharma) आज बलिया पहुंचे थे. बलिया स्टेडियम आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ऋण मोचन योजना का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को लेकर यूपी सरकार की योजना के बारे में बात की.
योगी सरकार किसानों के प्रति समर्पित:
- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बलिया पहुंचे थे.
- उन्होंने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो जनहित के कार्य होने से कोई नहीं रोक सकता है. मोदी सरकार-योगी सरकार इस बात की मिसाल हैं.
- 70 साल तक सरकारों ने देश को लूटने का काम किया.
- मोदी सरकार ने नोटबंदी से लूट का पैसा वापस सरकारी तिजोरियों में पहुंचाया.
- मोदी सरकार ने एलपीजी से घरों को धुंआ मुक्त करने का काम किया.
- अब उनके मार्गदर्शन में योगी सरकार प्रदेश को अंधेरा मुक्त कर रही है.
योगी सरकार ने किसानों का ऋण माफ किया: (shrikant sharma)
- उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पहली कैबिनेट में ही किसानों का कर्ज माफ किया.
- 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का काम किया है.
- पहले कागज में क्रय केंद्र खोले जाते थे.
- योगी सरकार ने 5000 गेहूं क्रय केंद्र में गेहूं खरीद की.
- अब 3000 धान क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें