गर्मी का मौसम आते ही प्रदेश भर में बिजली की किल्लत की बड़ी समस्या लोगों के सामने खड़ी हो जाती है. लेकिन इस बार बिजली सप्लाई में सुधार को लेकर योगी सरकार ने अपनी कमर कस ली है. बिजली सप्लाई को लेकर आज योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत ने बिजली सप्लाई को लेकर दिए ये निर्देश-
- प्रदेश भर में बिजली सप्लाई को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है.
- इस फैसले के बाद पूर्वांचल ,मध्यांचल और दक्षिणांचल में नए एमडी की नियुक्ति का आदेश दिया गया है.
- जिसमे पूर्वांचल की कमान अनिल मित्तल को दी गई है.
- जबकि मध्यांचल और दक्षिणांचल की ज़िम्मेदारी राज बेदी और एस के वर्मा को सौपी गई है.
- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश के बाद ये अफसर आज अपना चार्ज लेंगे.
- इस अफसरों को बिजली सप्लाई में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
- बता दें की मध्यांचल के एमडी एस.पी. पाण्डेय को आज हटाये जाने के बाद ही ये निर्देश दिए गए.
- मध्यांचल के एमडी एस.पी. पाण्डेय पर भ्रष्टाचार के आरोप थे.
ये भी पढ़ें :रिश्वतखोर अफसरों और ठेकेदारों को पीयूष गोयल ने जमकर लताड़ा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें