बिजली की समस्याओं से परेशान यूपी की जनता को ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बड़ी राहत देने का फैसला किया है. ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा की प्रदेश भर में 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ़कर यूपी की जनता को राहत पहुँचाने का काम किया जा रहा है.
गुजरात मॉडल पर होगा तैयार होगा बिजली चोरी रोकने का काम-
- ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यूपी की जनता को बड़ी राहत देने का फैसला किया है.
- उन्होंने ने कहा की बिजली की बिलों से 100 % अधिभार हटाया गया है.
- जिससे यूपी की जनता को बड़ी रहत पहुंचेगी.
- इसके साथ ही लोगों को बकाया बिल जमा करने का भी बड़ा अवसर दिया जा रहा है.
- श्रीकांत शर्मा ने ये भी कहा की अवैध कनेक्शनों को वैध करने का अवसर भी दिया जा रहा है.
- जिसके तहत ग्रामीणों को 2 महीनें जबकि शहरी क्षेत्रों में 45 दिन का समय दिया जा रही है.
- यही नही लघु उद्योग से जुड़े उपभोगताओं को भी 30 दिन का समय दिया जायेगा.
- ऊर्जा राज्य मंत्री ने ये भी कहा की दिए गए निर्धारित समय के बाद बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.
- उन्होंने कहा की ये कार्यवाई सबसे पहले वीआईपी लोगों के खिलाफ की जायेगी.
- श्रीकांत शर्मा ने कहा की कार्यवाई के दौरान एमपी, एमएलए, मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी बक्शा नही जायेगा.
- उन्होंने ये भी कहा की यूपी में बिजली चोरी रोकने के लिए गुजरात मॉडल पर काम किया जायेगा.