उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 19 सितम्बर को सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में शाम 5 बजे से कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया था, गौरतलब है कि, 19 मार्च के बाद से अब तक योगी सरकार की करीब 30 से अधिक कैबिनेट की बैठक हो चुकी है। मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने दो महत्वपूर्ण फैसले लिए थे, जिसके बाद बुधवार 20 सितम्बर को ऊर्जा मंत्री और सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस(shrikant sharma press conference) कर कैबिनेट के फैसलों को जनता के सामने रखा।
प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री श्रीकांत शर्मा के संबोधन के मुख्य अंश(shrikant sharma press conference):
नवरात्रि में 24 घंटे बिजली(shrikant sharma press conference):
- प्रेस कांफ्रेंस में श्रीकांत शर्मा ने नवरात्रि की शुभकामनायें दी।
- सभी शक्तिपीठों पर तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा के लिए सरकार प्रतिबद्ध।
- मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी।
- नव रात्रि पर बिजली की बेहतर व्यवस्था रहेगी।
- शक्तिपीठों पर नवरात्रि में 24 घंटे बिजली मिलेगी।
- शक्तिपीठों पर साफ सफाई के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
- कार्मिकों पेंशनरों के एरियर के भुगतान का प्रस्ताव पास हुआ।
- आबकारी अधिनियम में बदलाव का प्रस्ताव पास हुआ।
बिजली व्यवस्था ICU में थी(shrikant sharma press conference):
- शराब माफ़ियाओ को अब छूट नहीं, कठोर दंड मिलेगा।
- योगी सरकार को जर्जर व्यवस्था विरासत में मिली।
- ये तुरंत ठीक नही किया जा सकता, 2 साल का समय निर्धारित किया गया है।
- यूपी में बिजली व्यवस्था ICU में थी।
- सभी राज्यों ने पॉवर फॉर आल किया लेकिन पिछले सरकार ने राजनीतिक कारणों से ऐसा नहीं किया।
- ग्रिड की क्षमता एक दिन में नहीं बढ़ाई जा सकती।
- कुछ मशीनों में दिक़्क़त है जल्द दूर होगी दिक़्क़त।
- रोस्टर के अनुरूप तकनीकी दिक़्क़तों से बिजली नहीं दे पा रहे हैं।
जिला मुख्यालय पर भी कटौती(shrikant sharma press conference):
- अखिलेश सरकार ने श्वेत-पत्र जारी किया है जिसके पन्ने पलटने के बाद मैं कह सकता हूँ कि, ये सफेद झूठ की किताब है।
- ज़िला मुख्यालय पर भी कुछ कटौती करने पड़ रही है।
- सरकार का कामकाज और सरकार कैसे चलनी चाहिए उससे दूर है योगी सरकार।
- ग्रामीण क्षेत्रों में रात की कटौती तो दिन में उसकी भरपाई की कोशिश हो रही है।
बब्बर खालसा आतंकी मामले पर बोले श्रीकांत शर्मा(shrikant sharma press conference):
- मामला संज्ञान में आया है।
- अगर कोई संलिप्त है तो उस पर कार्रवाई होगी।
- किसी को बचाने का सवाल ही नहीं उठता।
ये भी पढ़ें: UP जहरीली शराब से मौत पर फांसी की सजा देने वाला देश का पहला राज्य
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें