उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा में ग्रीष्मकालीन सत्र चल रहा है. सत्र के पांचवें दिन आज ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सदन में मथुरा में हुए सर्राफा व्यापारी डबल मर्डर केस पर बयान दिया. उन्होंने कहा की पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिए गए निर्देश गए हैं. उन्होंने ये भी कहा की अपराधियों को नहीं छोड़ा जायेगा.
सर्राफा व्यापारियों ने किया हड़ताल खत्म करने का ऐलान-
- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज विधानसभा सदन में कहा की मथुरा में जिनकी हत्या हुई वो मेरे परिवार के हैं.
- उन्होंने कहा की लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- साथ ही पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिए गए निर्देश भी दिए गए हैं.
- उन्होंने कहा की पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ साथ CCTV कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
- इस दौरान उन्होंने पूर्व की सपा सरकार पर जमकर हमला भी बोला.
- उन्होंने कहा की पिछली सरकार की तरह हमारी सरकार अपराधी को संरक्षण नही देती.
- श्रीकांत शर्मा ने ये भी कहा की जिन्होंने 15 साल सूबे को लूटा, वो अब सवाल उठा रहे हैं.
- शर्मा ने सदन में समय की मांग करते हुए कहा की नई सरकार को थोडा समय मिलना चाहिए.
- उन्होंने कहा की नई सरकार को कम से कम 6 महीने का समय मिलना चाहिए.