Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

“आतंकियों के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा”- श्रीकांत शर्मा

Shrikant sharma; Terrorists will not be allowed to succeed

Shrikant sharma; Terrorists will not be allowed to succeed

सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा का बयान आया है कि आतंकवाद विश्व के लिए चुनौती है और भारत के लिए ये सबसे बड़ी चुनौती है. लश्कर-ए-तैयबा की धमकी के बाद सरकार की तरफ से प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने यह बयान दिया. लश्कर-ए-तैयबा ने आगरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश को सीरियल बम धमाकों से दहलाने की धमकी दी है. ख़ुफ़िया एजेंसियों से मिली सूचना के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

हमारे पड़ोस में आतंकी फैक्ट्री चलाने वाला मुल्क पाकिस्तान है:

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश में आतंक की फैक्ट्री चल रही है. हमारे पड़ोस में आतंकी फैक्ट्री चलाने वाला मुल्क पाकिस्तान है. हमारा देश पूरी दुनियाम्विन सम्मान पाता है दुनिया के बड़े मंचों पर भारत की छवि और मिल रहे स्थान से पाकिस्तान फ्रस्ट्रेशन में  है और इसीलिए ऐसी धमकियां देकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री जब विदेशों में जाते हैं तो वहां के राष्‍ट्राध्‍यक्ष उनहें रिसीव करते हैं. लेकिन पाकिस्‍तान के नेता जब विदेश जाते हैं तो उनकी कपड़े उतार कर तलाशी ली जाती है. लश्‍कर की धमकी चुनाव की नजदीकियों की वजह से है. चुनाव नजदीक है इसलिए इस तरह की धमकियां देना और देश के अंदर जहर घोलना हिंदू मुसलमान के झगड़े कराना इन की साजिश है.

हमारा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है:

श्रीकांत शर्मा ने कहा हमारा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है, हम आतंकियों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे. देश और प्रदेश के सभी धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा पर्याप्त है.  ऐसे बयानों से सिर्फ देश के अन्दर अराजकता का माहौल बनाने की साजिश की जा रही है. हम सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं ,पाकिस्तान की किसी भी तरह की गलत हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अगर आतंकी कोई भी हरकत करने की कोशिश भी करेंगे तो आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा. आतंकी गोली की भाषा समझते हैं अगर यूपी में आएंगे तो उन्हें नेस्तनाबूद किया जाएगा.

मथुरा-काशी के प्रसिद्ध मंदिरों को बम से उड़ा देने की मिली धमकी

योगी सरकार के जमीन न देने के बाद यूपी से शिफ्ट होगा रामदेव का फ़ूड पार्क

 

Related posts

महर्षि डिग्री कालेज में प्रवेश पत्र के नाम पर हो रही वसूली का परीक्षार्थियों ने किया विरोध। 500 सौ रुपये की हो रही थी वसूली। मीडिया के पहुँचने पर काउन्टर बन्द कर भागे वसूली कर रहे कर्मी। कोखराज थाना छेत्र के परसरा का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

योगी की ईमानदारी से कुछ नहीं होने वाला: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

Praveen Singh
7 years ago

Live: जाति व्यवस्था के रहते बराबरी का अधिकार नहीं मिल सकता- पासवान

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version