उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार 11 जून सुबह करीब 4:30 बजे एक इनोवा कार भीषण सड़क हादसा का शिकार हो गई. बता दें कि इस कार में कई श्रद्धालु बरेली से दर्शन के लिए बालाजी जा रहे थे. तभी रास्ते में ये इनोवा कार अनियंत्रित हो कर नहर में जा गिरी थी. इस हादसे पर ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीकांत शर्मा ने संज्ञान लेते हुए डीएम को फ़ोन कर के घायलों की हाल पुछा है. साथ ही डीएम को मौके पर जाने के निर्दश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें :डग्गामारी और गंदगी देख पर भड़के परिवहन मंत्री ने कसे अफसरों के पेंच!
गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया-
- यूपी के मथुरा में आज सुबह करीब 4:30 बजे यात्रियों से भरी एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.
- जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई.
- ये घटना मगोर्रा थाना क्षेत्र स्थित भरतपुर रोड की हैं.
- बता दें कि ये इनोवा कार श्रद्धालुओं से भरी थी.
- जोकि बरेली से बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे.
- इस दौरान रास्ते में ये गाड़ी अनियांत्रिय हो कर नहर में जा गिरी.
- जिससे मौके पर 9 लगों की मौत हो गई.
- सूचना पाकर पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें :पूर्व मंत्री गायत्री सहित कई प्रमुख लोगों के तोड़े जाएंगे निर्माण!
- जिसके बाद इन इन गोताखोरों ने इनोवा का शीशा तोड़ कर शवों को बाहर निकाला.
- इस दौरान गाडी से निकाले गए एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- जिसके बाद वालों की कुल संख्या 10 पहुँच गई.
- इस दौरान पुलिस ने इन श्रद्धालुओं की पहचान कर ली है.
- जिसके बाद मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.