मथुरा: डिमांड पूरी ना करने पर एसआई ने दहेज़ के लिए तोड़ी शादी
एसआई ने दहेज़ के लिए तोड़ी शादी
- मथुरा –लोगों में अब दहेज की भूख इतनी बढ़ गई है कि अब कानून के रखवाले भी दहेज मांगने से पीछे नहीं हट रहे हैं |
- और डिमांड पूरी ना करने पर शादी जैसे बंधन को भी तोड़ रहे हैं और कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं |
डिमांड पूरी ना करने पर शादी जैसे बंधन को भी तोड़ रहे हैं
- जी हां ताजा मामला मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र इलाके इलाके NH2 मीरा मगन पैराडाइज मैरिज होम में सामने आया है |
बीएसएफ में तैनात दरोगा दलबीर ने अपनो बेटी की शादी
- जहां मथुरा के थाना सदर इलाके औरंगाबाद के रहने वाले बीएसएफ में तैनात दरोगा दलबीर ने अपनो बेटी की शादी अलीगढ़ गोंडा गांव के निवासी मानवेंद्र चौधरी के साथ तय की थी |
- और मंगलवार के दिन शादी होनी थी लेकिन उत्तर प्रदेश में काम करने वाला एस आई मानवेंद्र शादी के मंडप तक नहीं पहुंचा |
दुल्हन के हाथ पर मेहंदी लगी रह गई
- मानवेंद्र उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद में एस आई के रूप में कार्यरत है |
- और कानून की स्वयं भी रक्षा करता है लेकिन दहेज के लालच ने उसको अंधा कर दिया |
- और शादी के मंडप तक नहीं पहुंचा |
- दुल्हन के परिजनों के अनुसार मानवेंद्र के परिजनों ने तय अनुसार 21 लाख रुपए की और दहेज की और डिमांड कर दी थी |
21 लाख रुपए की और दहेज की और डिमांड कर दी थी
- जिसे वह पूरा नहीं कर सके और मानवेंद्र अपने घर से कहीं चला गया और मथुरा शादी के मंडप तक नहीं पहुंचा |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- tar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें