अन्य पुलिसकर्मियों के भी सेंपल लिए गए।
लख़नऊ। कोराना महामारी की चपेट में उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नहटौर थाने पर तैनात एक दारोग़ा आ गए आलम यह रहा की डीएम एसपी ने पूरे थाने को सील कर अस्थाई दूसरी जगह थाना किया शिफ्ट करते हुए पुलिसकर्मियों के सेंपल लिए गए है।जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 पहुंच गई। बिजनौर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक सब इंस्पेक्टर समेत चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इनसे संबंधित सभी क्षेत्रों के 1 किलोमीटर के दायरे को सील करा दिया गया है ।
दरोगा के अलावा तीन केस और।
डीएम रमाकांत पांडे के अनुसार, एसआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, दरोगा के अलावा तीन केस और मिले हैं। चारों के परिवार के सदस्यों की भी जांच कराई जा रही है। साथ ही 1 किलोमीटर के दायरे को सील करके सैनिटाइज कराए जाने का काम किया जा रहा है।