- सुल्तानपुर जिले में एसओ जीआरपी की संवेदनहीनता से हुआ बडा़ हादसा.
- सद्भावना एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री की इलाज के अभाव में हुई मौत.
- घंटों अचेत पड़ा रहा यात्री.
- स्टेशन अधीक्षक के मेमो देने पर भी जीआरपी ने बीमार यात्री को ट्रेन से नहीं उतारा.
- लगभग 1 घंटे बाद अचेत यात्री को ट्रेन से उतारने के बाद हो गयी उसकी मौत .
- इलाच के अभाव में तड़प तड़प के यात्री की हुई मौत.
- सुल्तानपुर जीआरपी पुलिस की लापरवाही से यात्री की हुई मौत ।
- एक घंटे सुल्तानपुर स्टेशन पर खड़ी रही सद्भावना एक्सप्रेस ।
सुल्तानपुर से संवाददाता ज्ञानेंद्र की रिपोर्ट
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]