योगी सरकार को अखिलेश ने घेरा :

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा ने सभी को हैरान कर दिया है। इस घटना के बाद अब इस मुद्दे पर राजनीति होना भी शुरू हो गयी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा था कि कासगंज में जो भी हिंसा हुई, उसके लिए साफ तौर पर यूपी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भय फैलाकर लाभ लेना चाहती है। साथ ही अखिलेश यादव ने मृत युवक के परिजनों के लिए 50 लाख का मुआवजा और घायलों के समुचित इलाज की मांग की थी।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया पलटवार :

कासगंज हिंसा पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा योगी सरकार को घेरे जाने पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अभी तक सरकार में रहकर सिर्फ एक ख़ास जाति और संप्रदाय के लिए काम करता रहा है। साथ ही उन्होंने अखिलेश को नसीहत दी कि मुंह ऊपर करके न थूके, नहीं तो वह उनके मुंह पर आकर ही गिरेगा। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री अपने 2 दिन के वाराणसी दौरे पर पहुंचे हुए हैं जहाँ वे अस्पतालों का निरीक्षण और विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : 4 फरवरी को भाजपा के गढ़ में गरजेंगे अखिलेश यादव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें