उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित होटल क्लार्क अवध में आज ‘पब्लिक हेल्थ इन यूपी चैलेन्ज एण्ड साॅल्वुसन्स’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शिरकत की. कार्यशाला के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं आईसीयू ‘ICU’ में हैं. मुझे विश्वास है की सेवायें आईसीयू से जल्द निकलेगी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वर्कर्शॉप में डॉक्टरों की हिस्सेदारी ज़्यादा होनी चाहिए.

ट्रांसफर पोस्टिंग पर व्यापार करती रहीं पुरानी सरकारें-

  •  स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज होटल क्लार्क अवध पहुंचे.
  • जहाँ उन्होंने ‘पब्लिक हेल्थ इन यूपी चैलेन्ज एण्ड साॅल्वुसन्स’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में शिरकत की.
  • ये कार्यशाला चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी.
  • कार्यशाला के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यूपी कि पुरानी सरकारें ट्रांसफर पोस्टिंग पर व्यापार करती रहीं हैं.
  • खास कर जून के महीने में सैकड़ों करोड़ का व्यापार होता रहा है.
  • लेकिन योगी सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्थाएं हो गयी है.

जब डॉक्टर मरीज को देखने मे लापरवाही बरतता है तो बहुत दुख होता है-

  • मंत्री सिद्धार्थ ने आगे कहा कि बहुत दुख होता है जब डॉक्टर मरीज को देखने मे लापरवाही बरतता है.
  • उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीज को स्टेचर नही मिलता.
  • लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि अब ऐसा नहीं होगा.
  • पिछले दस साल मे स्वस्थ्य व्यवस्थायें इतनी खराब थी की लोग बच्चो को मार देते थे.
  • इलाज की व्यवस्था नही होती थी.
  • वहीँ दूसरी तरफ एनआरएचएम ‘NRHM’ जैसे घोटाले हो रहे थे.
  • उन्हींने कहा कि प्रदेश में जापानी फीवर से बच्चो की मौत हो रही थी.
  • लेकिन हमारी सौ दिन की सरकार ने टीका कारन अभियान चला कर बच्चों का शत प्रतिशत टीका कराया.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की यूपी में 11 करोड़ लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आते हैं.
  • इनको बेहतर सुविधाएँ देने के लिए सरकार कटिबद्ध है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें