उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 जून तक प्रदेश की सभी गड्ढायुक्त सड़कों को गड्ढामुक्त करने की बात कही थी, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह प्रस्ताव कैबिनेट में पास कराया था। उसके बावजूद 15 जून तक सिर्फ 70 फ़ीसदी सड़कों को ही गड्ढा मुक्त किया जा सका है। जिसके बाद राज्य सरकार अपने विपक्षियों के निशाने पर आ गयी है। शुक्रवार को राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह(siddharthnath singh) ने इस बाबत अपनी सफाई पेश की।
यूपी को विरासत में मिली कानून-व्यवस्था(siddharthnath singh):
- शुक्रवार को राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्नाथ सिंह मीडिया से मुखातिब हुए थे।
- जहाँ सरकार के प्रवक्ता ने कानून-व्यवस्था से लेकर गड्ढामुक्त सड़कों तक पर सरकार का पक्ष रखा।
- उन्होंने कहा कि, हमें विरासत में यूपी की ख़राब कानून-व्यवस्था मिली थी।
- सिद्धार्थनाथ सिंह ने आगे कहा कि, अब पारदर्शी तरीके से विभागों में तबादले होंगे।
ये भी पढ़ें: आरोपों से घिरे डाॅ केके गुप्ता को मिली डीजीएमई पद पर तैनाती!
70 प्रतिशत सड़कें गड्ढामुक्त(siddharthnath singh):
- कार्यक्रम में आगे सिद्धार्थनाथ सिंह ने गड्ढामुक्त सड़कों की योजना पर बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, प्रदेश में 70 प्रतिशत सड़कें गड्ढामुक्त हो चुकी हैं।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ कि, बाकी बचे 30 प्रतिशत पर विपक्ष राजनीति कर रहा है।
ये भी पढ़ें: मोहसिन पर जो आरोप लगे हैं उनकी भी CBI जांच हो- वसीम रिज़वी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#explanation Cradle free road
#siddharthnath singh
#siddharthnath singh explanation Cradle free road
#siddharthnath singh explanation Cradle free road in state
#siddharthnath singh gives his explanation
#state spokesperson
#state spokesperson siddharthnath singh
#state spokesperson siddharthnath singh gives his explanation
#राज्य सरकार के प्रवक्ता
#राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ
#सिद्धार्थनाथ सिंह
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार