उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते करीब 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के साथ गोरखपुर के दौरे पर भेजा था, जहाँ से लौटकर आये सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बहुत ही बचकाने और बेतुके बयान से प्रदेश की जनता को स्तब्ध कर दिया था। जिसके बाद सोमवार 14 अगस्त को एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया में अपना बयान(siddharthnath singh statements) दिया है।
गोरखपुर की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी सफाई(siddharthnath singh statements):
- शुक्रवार को बेतुके बयान देने के बाद सोमवार को एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी सफाई पेश की है।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत नहीं हुई
- ऑक्सीजन खरीद में कमीशनखोरी की बात स्वीकार की,
- इसीलिए प्राचार्य को किया गया निलम्बित
- इन्सेफ्लाइटिस से 38 जिले प्रभावित
- सीएम योगी सांसद रहते भी बीमारी के लिए लड़े
- सरकार इन्सेफ्लाइटिस को लेकर है गम्भीर
- अप्रैल से सरकार इस बीमारी से लड़ने में लगी
- सत्तर साल में यूपी की स्वास्थ्य सेवायें बदहाल
- आठ-दस महीने में स्वास्थ्य सेवायें लौटेंगी पटरी पर
- सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।
इससे पहले क्या बोले थे सिद्धार्थनाथ सिंह(siddharthnath singh statements):
- ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हुई लेकिन उसे पूरा किया गया।
- बच्चों की इंसेफेलाइटिस और इंफेक्शन से और लिवर खराब होने से मृत्यु हुई है।
- वहीँ सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि यहाँ पर लोग बीमारी के अंतिम चरण में आते हैं।
- BRD में एवरेज 17 मौतें रोज होती हैं।
- 2015 में 21 मौतें प्रतिदिन और 2016 में मौतें प्रति दिन होती थी।
- 2014 में अगस्त में 19 मौतें प्रति दिन होती थी।
- उन्होंने कहा कि सीएम यहाँ आये थे गैस सप्लाई के बारे में किसी ने नही बताया।
- ये सरकार संवेदनशील सरकार है।
- BRD कॉलेज में आसपास के जिले के भी मरीज आते हैं।
- सीएम योगी की घटना पर नजर है।
ये भी पढ़ें: बेतुके बयान पर सिद्धार्थनाथ सिंह को मिले ‘अंडे-टमाटर’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें