अखिलेश बताएं, यूपीकोका से क्यों डर रहे हैं: सिद्धार्थ नाथ सिंह
अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपीकोका (upcoca) का विरोध सपा विधान परिषद में करेगी.
योगी सरकार द्वारा मुकदमा वापसी के मुद्दे पर बोले अखिलेश
- मैं ये सोचकर हैरान हूं कि आखिरकार सीएम और डिप्टी सीएम की मुकदमा वापसी की फाइल पर साइन कौन करेगा?
- सीएम और डिप्टी सीएम के रिश्तों की कड़वाहट पर भी उन्होंने तंज कसा.
- उन्होंने कहा कि कहा कि अगर डिप्टी सीएम की मुकदमा वापसी की फाइल आई तो सीएम साइन नही करेंगे.
यादव यूपीकोका से क्यों डरे हुए हैं
- इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है.
- सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव यूपीकोका से क्यों डरे हुए हैं
- काफी मुक़दमे ऐसे होते है जो राजनीतिक द्वेष से लगाये जाते हैं.
-
उन्होंने कहा कि CM ने जब ये घोषणा की तब वो पक्ष और विपक्ष को संबोधित करते हुए कह रहे थे.
-
ये अलग से नहीं ये सभी के लिए है.
-
अखिलेश यादव को ये मालूम होना चाहिए की सीएम पर जो मुक़दमे है उस पर कोर्ट का आदेश आ चुका है.
-
इसमें सिर्फ वो मुक़दमे वापस लिए जायेंगे जो जुलूस और धरने करने पर दर्ज किये गए हैं.
-
अखिलेश यादव ये बतायें कि वो यूपीकोका से क्यों डरे हुए हैं?
-
वेस्ट यूपी के आने वाले उनके सपा नेता क्यों डरे हुए हैं?
- वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला.
-
उन्होंने कहा कि कौन फाइल साइन करेगा ये अखिलेश यादव जानते हैं.
-
लेकिन उनसे फाइल साइन करने का अधिकार जनता ने ज़रूर छीन लिया है.
- उन्होंने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और वरिष्ठ नेता शिवपाल के राष्ट्रीय सम्मेलन में न पहुंचने पर इसे परिवार में अशांति बताया है. उन्होंने कहा कि जो अपने परिवार में शान्ति स्थापित नहीं कर सकते, वे बीजेपी से लड़ने का सपना देख रहे हैं