उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ राहत कार्य भी जोरों पर है. सरकार बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत सामग्री भेजती रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वंय बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया है और बाढ़ राहत सामग्री वितरित की है. वहीं आज भाजपा प्रदेश कार्यालय से स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (sidharth nath singh) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए चिकित्सकीय सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए दवाइयां भेजी.
बाढ़ प्रभावित जिलों में भेजी जा रही चिकित्सकीय सुविधायें:
- बीजेपी कार्यालय से बाढ़ पीड़ितों को नि:शुल्क दवा वितरण को झंडी दिखाकर स्वास्थ्य मंत्री ने रवाना किया.
- इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्य जारी है.
- बलरामपुर सहित 4 अन्य बाढ़ पीड़ित जिलो मे एम्बुलेंस डॉक्टरों एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ भेजी गई है.
बलरामपुर सहित 4 अन्य बाढ़ पीड़ित जिलो मे एम्बुलेंस डॉक्टरों एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ भेजी गई है l @UPGovt @CMOfficeUP @BJP4UP pic.twitter.com/rCQU0OftN0
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) September 3, 2017
- बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सकीय सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए स्थास्थ्य मंत्री ने किए डॉक्टर और दवाइयां भेजी.
- पार्टी कार्यालय पर इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व भाजपा नेता मौजूद रहे.
- वहीँ KGMU में एक बच्चे की मौत के मामले में उन्होंने कहा कि KGMU को जाँच करने के लिए कहा गया है.
- जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें