आज सदन में डेंगू के आतंक को लेकर बहस हुई.बसपा ने आरोप लगाया कि सरकार डेंगू से बचने के उपाय करने में फेल साबित हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (sidharth nath singh) ने सदन में विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि डेंगू एक गंभीर विषय है. 2015 में यूपी में 3015 डेंगू के पाज़िटिव केस थे जिसमे 10 मौत हुई. उन्होंने कहा कि सरकार बचाव के उपाय कर रही है. इसके पहले भी उन्होंने डेंगू को लेकर बयान दिया था.
सरकार डेंगू से निपटने में सक्षम:
- स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान कहा कि, डेंगू से निपटने के लिए सरकार की तैयारी पूरी है.
- जहाँ जल-भराव मिलेगा वहां नोटिस दिया जा रहा है.
- उन्होंने आगे बताया कि, अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं.
- स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि, डेंगू के खिलाफ लड़ाई में जनता का सहयोग चाहिए.
- साथ ही सिद्धार्थनाथ सिंह ने 110 वार्डों में एंटी-लार्वा का छिड़काव कराये जाने की बात कही है.
लखनऊ में हुई डेंगू से इस साल की पहली मौत(Dengue):
- बारिश के साथ ही डेंगू ने भी प्रदेश में अपनी दस्तक दे दी है।
- जिसके बाद डेंगू से राजधानी लखनऊ में पहली मौत हो गयी है।
- बुधवार को राजधानी के अस्पताल में इलाज के दौरान डेंगू के मरीज की मौत हो गयी।
- मरीज को तेज बुखार और उल्टी की शिकायतों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- गौरतलब है कि, अभी तक कुल 18 मरीज डेंगू से प्रभावित मिले हैं।