योगी सरकार के बजट में महिलाओं एवं बेटियों के लिए दिए गए अहम लाभ
- इस बजट में महिलाओं के लिए ऐसी योजना लाने की तैयारी है
- जिसका लाभ सभी परिवारों को मिले।
- भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल भाग्यलक्ष्मी योजना
- योजना को पूरा करती हुई नई योजना लाने की चर्चाएं भी हैं।
- संकल्प पत्र में प्रत्येक गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर 50 हजार रुपये का बांड देने का जिक्र है।
बालिकाओं के लिए कन्या सुमंगला योजना शुरू होगी
- कन्या सुमंगला योजना को 1200 करोड़ रुपए मिले
- विधवा महिलाओं के लिए 1410 करोड़ रुपए
- भरण-पोषण के लिए 1410 करोड़ का बजट
- आंगनवाड़ी को 1988 करोड़ का बजट
- छात्रवृत्ति योजना के लिए 4433 करोड़ रुपए
- सीएम सामूहिक विवाह योजना को 250 करोड़
- मदरसा आधुनिकीकरण के लिए 459 करोड़
- आंगनबाड़ी, आशा बहुओं का मानदेय बढ़ाएगी सरकार
- महिला सम्मान कोष के लिए 103 करोड़ 70 लाख
- बेटी के कक्षा छह में पहुंचने पर तीन हजार रुपये, कक्षा आठ में पहुंचने पर पांच हजार |
- 10 में पहुंचने पर सात हजार और कक्षा 12 में पहुंचने पर आठ हजार रुपये दिए जाने की बात कही गई है।
- बेटी जब 21 वर्ष की होगी उस समय उसे एकमुश्त दो लाख रुपये देने की बात कही गई |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें