नवजोत सिंह द्वारा बोले शब्द ‘काग्रेस की सरकार ले आऊं’, तबै सिद्धू नाम पर बवाल मच गया है। लखनऊ सिक्ख समाज ने नवजोत सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
सिक्ख पंथ में श्रद्धा रखने वालों को पहुंचाई ठेस
- प्रदर्शन कर रहे सिक्ख समुदाय के लोगों का कहना है की सिद्धू ने ऐसा बोल कर समूचे सिक्ख समाज, गुरू नानक नाम लेवा एवं सिक्ख पंथ में श्रद्धा रखने वालों को ठेस पहुंचाया है।
- श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब ने इसकी घोर निन्दा करते हुये प्रचार के लिए सिक्ख शब्दाबली,
- सिद्धान्तो और परम्पराओं की सीमाओं को लांघ कर एवं उसे अपने ढंग से तोड़-मरोड़ कर खुली सभा में पेश किया।
- जिससे समूचा सिक्ख पंथ आहत हुआ हैै।
अवध क्रासिंग तक निकाला विरोध मार्च
- सरदार जोगिन्दर सिंह प्रधान, केन्द्रीय सिंह सभा लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की अगुवाई में सभी गुरूद्वारा साहिब,
- सेवा सोसाइटियों के साथ मिलकर गुरूद्वारा आलमबाग से अवध क्रासिंग तक पैदल रोस मार्च निकाला।
- सरदार निर्मल सिंह कार्यकारी अध्यक्ष ने नवजोत सिंह सिद्धू की इस शब्दावली पर घोर निन्दा करते हुये अकाल तख्त से अपील की है के उन्हे तनखवाईया घोषित किया जाये।
- जिससे वह कभी भी भविष्य में इस तरह की सोची समझी शब्दावली का प्रयोग न कर सके।
चैनल न देखने की अपील
- सरदार हरजीत सिंह ने बताया कि समूह साध संगत से अपील की गई है कि उनके किसी भी चैनल पर आ रहे कार्यक्रमों को न देखा जाये।
- यह सिक्खी को कमजोर करने की सोची समझी कोशिश है, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।
- रतपाल सिंह गोल्डी एवं तरनजीत सिंह रिंकू ने बताया कि सिद्धू की हालत न घर की है न घात की है।
- बार-बार अपने स्वार्थ के लिये पार्टी बदलनी और अनाप-शनाप ब्यान बाजी कर रहे हैं।
- प्रदर्शन के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला भी फूंका गया।
- इसमें जोगिन्दर सिंह, निर्मल सिंह,करमजीत सिंह, हरजीत सिंह, रतपाल सिंह गोल्डी,
- तरनजीत सिंह, भूपिन्दर सिंह पिन्दा, त्रिलोचन सिंह, भूपिन्दर सिंह बब्बर, जसविन्दर सिंह,
- कृपाल सिंह, अजीत सिंह, मनमोहन सिंह मोहना, हरमहिन्दर सिंह, सरबजीत सिंह टोनी,
- चरनजीत सिंह चन्ना, तरनजीत सिंह, देवेन्दर पाल सिंह भी उपस्थित थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें