Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एक साथ चुनाव: बीजेपी के प्रस्ताव का सपा, जेडीयू, TRS ने किया समर्थन

prof ramgopal yadav statement membership campaign etawah

prof ramgopal yadav statement membership campaign etawah

2019 के लोकसभा चुनावों की सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। लोकसभा चुनावों के पहले पूरे देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाने की मांग उठना शुरू हो गयी हैं। राजनेताओं का मानना है कि एकसाथ चुनाव होने से धन का व्यय कम होगा और जनता को अपना प्रतिनिधि चुनना आसान होगा। हालाँकि इस प्रस्ताव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की सोच भी अलग है। इस बीच बीजेपी के इस प्रस्ताव को समाजवादी पार्टी सहित कई अन्य दलों का समर्थन मिल गया है।

सपा सहित कई दलों ने किया समर्थन :

देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी को समाजवादी पार्टी, जेडीयू और तेलंगाना राष्ट्र समिति का साथ मिला है। हालाँकि डीएमके ने इसे संविधान के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ बताया है। केंद्रीय कानून आयोग ने इस मुद्दे पर दो दिन की बैठक आयोजित की थी, जिसमें सभी राष्ट्रीय और राज्यों की मान्यता प्राप्त पार्टियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया। सपा का पक्ष रखने पहुंचे रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी देश में एक साथ चुनाव करवाने के पक्ष में है। अगर राजनेता पार्टी बदलता है या हॉर्स ट्रेडिंग में संलिप्त पाया जाता है तो राज्यपाल को उनपर एक हफ्ते के अंदर ऐक्शन लेने का अधिकार होना चाहिए।

डीएमके ने किया विरोध :

दिल्ली में हुई इस बैठक में डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने बीजेपी के प्रस्ताव का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का ये प्रस्ताव संविधान के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है। बीजेपी के सहयोगी दल गोवा फॉर्वर्ड पार्टी ने इस प्रस्ताव ऐतराज जताया था। जीएफपी अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा कि उनकी पार्टी नहीं चाहती कि लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा हों। ऐसा होना क्षेत्रीय भावनाओं के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें- युवती को लव जिहाद में फंसाकर बंधक बनाकर मस्जिद में कराया धर्म परिवर्तन

जनता का भरोसा जीतकर अपराध पर नकेल कसने में भरोसा: कलानिधि नैथानी

ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में बिना आइकार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

Related posts

थाना टूंडला क्षेत्र के लाइनपार स्थित गांव नगला झम्मन में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, मौके पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, नई मूर्ति लगाने की कर रहे है मांग, मौके पर एसडीएम टूंडला सहित पुलिस फ़ोर्स मौजूद।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

684 आवासों की योजना के लिए कल से शुरू होगा पंजीकरण

kumar Rahul
7 years ago

शराब तस्कर राजेश और सोनू गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने कानपुर से किया गिरफ्तार, 20 लाख कीमत के सामग्री सहित अवैध शराब बरामद, बड़ी मात्रा में होलोग्राम, ढक्कन, रैपर बरामद, दिल्ली, मुम्बई, जयपुर, बैंगलोर से लाते थे देशी, विदेशी शराब की सामग्री, शराब तैयार कर रोडवेज और प्राइवेट बसो से होती थी फुटकर सप्लाई, पूरे उत्तर प्रदेश में फैला था तस्करों का जाल, 3 आरोपी फरार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version